Home » पंजाब » Punjab Police: DIG हरचरण सिंह भुल्लर लाखों की रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI ने रंगे हाथों दबोचा

Punjab Police: DIG हरचरण सिंह भुल्लर लाखों की रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI ने रंगे हाथों दबोचा

DIG हरचरण सिंह भुल्लर

Punjab Police: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अधिकारी रोपड़ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर हैं। एजेंसी ने उन्हें मोहाली स्थित कार्यालय से उस समय हिरासत में लिया जब वे कथित रूप से एक मामले के निपटारे के लिए रिश्वत की रकम ले रहे थे।

टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

Punjab Police: मामले में CBI के अनुसार, एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि डीआईजी भुल्लर ने एक केस को सुलझाने के एवज में भारी राशि की मांग की थी। उन्होंने पहले भुगतान के लिए शिकायतकर्ता को मोहाली स्थित अपने दफ्तर बुलाया। सूचना पुख्ता होने पर, CBI टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की और अधिकारी को कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

तीन जिलों की कमान संभाल रहे थे अधिकारी

Punjab Police: आपको बता दें कि हरचरण सिंह भुल्लर रोपड़ रेंज के डीआईजी के तौर पर कार्यरत थे, जिनके अधीन मोहाली, रोपड़ और फतेहगढ़ साहिब जिले आते हैं। वरिष्ठ स्तर पर तैनात किसी अधिकारी की इस तरह की गिरफ्तारी ने राज्य प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। फिलहाल, गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, CBI ने पुष्टि की है कि संबंधित अधिकारी को प्रारंभिक पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है आगे की जांच जारी है। वहीं दूसरी तरफ इस घटनाक्रम के बाद एक बार फिर पंजाब में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस विभाग में उच्च स्तर पर बैठे अधिकारी की गिरफ्तारी से शासन व्यवस्था की पारदर्शिता पर भी चर्चा तेज हो गई है।

ये भी पढ़े… UP News: कौन है यूपी पुलिस की किरकिरी कराने वाले IPS आरती सिंह? HC बोला- ‘हिरासत में लो…’

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल