Home » धर्म » 23 नवंबर को बदलेगी राहु-केतु की चाल, इन 3 राशियों की खुल सकती है किस्मत

23 नवंबर को बदलेगी राहु-केतु की चाल, इन 3 राशियों की खुल सकती है किस्मत

राहु-केतु

ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु को रहस्यमयी और असरदार ग्रह माना गया है। ये दोनों ग्रह भले ही दिखाई नहीं देते, लेकिन इनकी चाल का असर हर व्यक्ति की जिंदगी पर जरूर पड़ता है। खास बात ये है कि राहु और केतु हमेशा उल्टी दिशा में चलते हैं और जब ये अपनी स्थिति या नक्षत्र बदलते हैं, तो उसका प्रभाव देश-दुनिया से लेकर हर इंसान की कुंडली तक देखा जाता है।

पंचांग के अनुसार, 23 नवंबर की सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर राहु और केतु नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं। इस दौरान राहु पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र से निकलकर शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जबकि केतु पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के तीसरे चरण से दूसरे चरण में जाएंगे। ज्योतिष के अनुसार, यह परिवर्तन कई राशियों की तकदीर को नया मोड़ देने वाला साबित हो सकता है।

धनु राशि

राहु-केतु का यह परिवर्तन धनु राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छा समय लेकर आ सकता है। जिन कामों में अब तक रुकावट आ रही थी, वे आसानी से पूरे हो सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है और विदेश यात्रा या नए काम की शुरुआत के योग बन सकते हैं। व्यापारियों को अचानक लाभ मिल सकता है, जबकि नौकरी करने वालों के लिए प्रमोशन या सैलरी बढ़ने के संकेत हैं। करियर में लंबे समय से जो मेहनत कर रहे हैं, अब उसका फल मिल सकता है।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए यह राहु-केतु की चाल उन्नति का द्वार खोलने वाली मानी जा रही है। इस दौरान जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें अच्छा अवसर मिल सकता है। जो पहले से काम कर रहे हैं, उनके लिए प्रमोशन या ट्रांसफर का शुभ योग बन सकता है। धन की स्थिति सुधरेगी और निवेश से फायदा मिलेगा। सामाजिक जीवन में भी आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। ग्रहों की यह चाल मकर राशि वालों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकती है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह समय काफी लाभदायक रहने वाला है। राहु-केतु का नक्षत्र परिवर्तन इन्हें आर्थिक स्थिरता और आत्मविश्वास दोनों देगा। कामकाज में अचानक लाभ के मौके मिल सकते हैं। जो लोग व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें नए सौदे या पार्टनरशिप से फायदा हो सकता है। वहीं, नौकरी करने वालों को सैलरी हाइक या प्रमोशन मिल सकता है। परिवार में भी माहौल अच्छा रहेगा और रुकी हुई योजनाएं आगे बढ़ेंगी।

Read More: 50 साल बाद पाकिस्तान का जहाज पहुंचा बांग्लादेश, दोनों देशों के रिश्तों में नई गर्मजोशी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल