Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए एलओपी का मतलब ‘लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा’ है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी भारतीय राजनीति के ‘पिनोच्चियो’ बन चुके हैं और झूठ बोलना तथा भारत को बदनाम करना उनके डीएनए में शामिल हो गया है।
राजनीतिक इतिहास का दिया हवाला
भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी के परिवार के राजनीतिक इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि वही परिवार देश में इमरजेंसी लगाने का जिम्मेदार रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौर में संवैधानिक संस्थाओं को कुचला गया, सांसदों को जेल में डाला गया और संविधान में बदलाव कर एक ‘मिनी संविधान’ लाने की कोशिश की गई थी। शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि इमरजेंसी के दौरान मीडिया पर भी सख्त सेंसरशिप लागू की गई थी। हालात ऐसे थे कि मशहूर गायक किशोर कुमार के गानों तक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “राहुल गांधी के लिए LoP का मतलब ‘लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा’ है। राहुल गांधी भारतीय राजनीति के पिनोकियो बन गए हैं। झूठ बोलना और भारत को बदनाम करना उनके DNA में शामिल हो गया है। यही राहुल गांधी हैं जिनके परिवार ने इमरजेंसी लगाने… pic.twitter.com/njTuD87ymD
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 14, 2026
Rahul Gandhi: विदेश जाकर भारत की आलोचना
राहुल गांधी के रवैये पर सवाल उठाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब राहुल गांधी चुनाव जीतते हैं तो उन्हें चुनाव आयोग पर भरोसा होता है, जब फैसले उनके पक्ष में आते हैं तो न्यायपालिका सही लगती है, लेकिन जब निर्णय उनके खिलाफ जाते हैं तो वे विदेश जाकर भारत की आलोचना करने लगते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले बयान देते रहे हैं, जो गैर-जिम्मेदाराना होने के साथ-साथ देशहित के भी खिलाफ है।
शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी से मांग की कि वे दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने परिवार द्वारा किए गए कथित कृत्यों के लिए देश से माफी मांगें और अपनी राजनीति तथा अतीत पर आत्ममंथन करें। फिलहाल, इस पूरे मामले पर कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।







