Railway Vendor: रेल यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना रेलवे की प्राथमिक जिम्मेदारियों में शामिल है। इसी उद्देश्य के तहत भोपाल रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 19 अवैध वेंडरों को पकड़ा गया। यह कार्रवाई स्टेशन परिसर में बिना अनुमति खाद्य सामग्री बेचने वालों के विरुद्ध की गई।
अवैध बिक्री पर है रोक,किया औचक निरीक्षण
भोपाल रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, खानपान निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक और वाणिज्य पर्यवेक्षक की संयुक्त टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो और तीन पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन परिसर में अनाधिकृत रूप से खाद्य सामग्री का विक्रय कर रहे 19 वेंडरों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यात्रियों के स्वास्थ्य से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

Railway Vendor: खाद्य गुणवत्ता की होगी जांच, भेजे सैम्पल
निरीक्षण दल ने स्टेशन पर मौजूद अधिकृत स्टॉलों और फूड प्लाजा से खाद्य सामग्री के सैंपल भी लिए। इन सैंपलों को गुणवत्ता परीक्षण के लिए निर्धारित प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांच के दौरान स्वच्छता, खाद्य गुणवत्ता, निर्धारित मानकों के पालन और लाइसेंस की वैधता की भी बारीकी से जांच की गई, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और मानक अनुरूप भोजन मिल सके।
इन रेलवे कर्मियों का किया गया सम्मान
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि अवैध वेंडिंग और नियमों के उल्लंघन के खिलाफ यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा। वहीं, ड्यूटी के दौरान सतर्कता और सूझबूझ दिखाकर संभावित दुर्घटनाओं को टालने वाले 15 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी द्वारा प्रशस्ति पत्र और नगद संरक्षा राशि देकर सम्मानित किया गया। रेलवे ने दोहराया कि यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।







