Home » मध्य प्रदेश » Raja Raghuvanshi Murder Update: शिलॉन्ग में हुई खौफनाक साजिश का खुलासा

Raja Raghuvanshi Murder Update: शिलॉन्ग में हुई खौफनाक साजिश का खुलासा

Raja Raghuvanshi Murder Update: शिलॉन्ग मर्डर केस में पुलिस चार्जशीट से चौंकाने वाले खुलासे

Raja Raghuvanshi Murder Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस इस वर्ष का सबसे चौंकाने वाला और चर्चित विषय रहा है।

इस केस को लेकर कई खुलासे सामने आए है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

पुलिस इस हत्या कांड की चार्टशीट दाखिल कर चुकी है, जिसने एक बार फिर हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं।

इस चार्जशीट में हत्या की योजना कैसे बनी, घटना कैसे हुई, आरोपी कैसे भागे और सबूतों को मिटाने की कोशिश कैसे की गई ? इन सभी के बारे में बताया गया है।

Raja Raghuvanshi Murder Update: शिलॉन्ग मर्डर केस में पुलिस चार्जशीट से चौंकाने वाले खुलासे
Raja Raghuvanshi Murder Update: शिलॉन्ग मर्डर केस में पुलिस चार्जशीट से चौंकाने वाले खुलासे

पांच मुख्य आरोपी और उनके आरोप

शिलॉन्ग पुलिस द्वारा करीब 790 पेज की चार्जशीट ईस्ट खाली जिले की अदालत में दाखिल की गई है।

इसमें राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी साथ-साथ उसके प्रेमी राज कुशवाहा अथवा राज के तीन दोस्तों विशाल चौहान, आकाश राजपूत व आनंद कुर्मी पर आरोप तय हो चुके हैं।

इसके अतिरिक्त अन्य आरोपी शिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और बलबीर अहिरवार के खिलाफ जांच अब भी चल रही है।
अदालत ने पहले ही इन पांचों द्वारा की गई जमानत याचिकाएं खारिज कर दी गई हैं।

चार्जशीट के अनुसार, आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या), 238(A) (सबूत नष्ट करना) और 61(2) (आपराधिक साजिश) के तहत केस दर्ज किया गया है।

सोनम को गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) से और बाकी चार आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था।

आपको बता दें, पुलिस के पास इन सभी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।

हत्या की साजिश और भूमिका

पुलिस को जांच में पता चला कि सोनम द्वारा राजा की हत्या का प्लान पहले से ही बनाया गया था।

सोनम अपने पति राजा को हनीमून के बहाने शिलॉन्ग ले गई थी।

इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड सोनम और उसका प्रेमी राज को बताया गया हैं।

हत्या को कैसे दिया अंजाम

विशाल चौहान ने राजा के सिर पर “दाओ” नामक हथियार से वार किया।

आकाश राजपूत ने आसपास निगरानी रखी कि कोई आ न जाए।

आनंद कुर्मी के डॉक्यूमेंट्स पर फर्जी सिम कार्ड खरीदे गए।

सबूत मिटाने की कोशिश

चार्जशीट के अनुसार, राजा की हत्या के बाद सोनम ने खुद दाओ से खून के निशान मिटाए थे।

उसने जंगली घास से हथियार को अच्छी तरह साफ कर, उसे खाई में फेंक दिया।

यहीं नहीं, दाओ से राजा का मोबाइल तोड़ा गया, आकाश ने खून लगी टी-शर्ट भी खाई में फेंक दी।

पहले बना था असम का प्लान

बताया जा रहा है कि सोनम ने शादी से पूर्व ही राज के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बना ली थी।

पुलिस के अनुसार पहले असम में हत्या करने का प्लान बनाया गया, लेकिन गुवाहाटी के कामाख्या देवी मंदिर में भीड़ को देखते हुए विचार बदल दिया था।

कैसे हुई वारदात

सोनम ने गूगल का सहारा लेकर एक सेल्फी प्वाइंट ढूंढा और ट्रैकिंग के बहाने राजा को पहाड़ी इलाके में ले गई।

इसके पश्चात सोनम ने सेल्फी लेने के बहाने वहां रुकने की जिद की और अपने तीनों साथियों का इंतजार किया।

विशाल, आकाश और आनंद वहां पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया।

विशाल ने पहले दाओ से वार किया, फिर आनंद ने कुल्हाड़ी से गर्दन और कंधे पर हमला किया और अंत में आकाश ने सिर पर चोट पहुंचाई।

हत्या के बाद क्या हुआ

वारदात होने से पहले ही सोनम वॉशरूम जाने का बहाना करके वहां से चली गई थी।

राजा की हत्या होने के बाद सारे सबूत मिटाए गए अथवा सोनम द्वारा तीनों हमलावरों को 20,000 रुपये दिए गए।

वारदात को अंजाम देने के बाद सोनम बुर्का पहनकर वहां से फरार हो गई।

अंत में वह शिलॉन्ग से इंदौर लौटी कर राज कुशवाहा के घर में रुखी।

इसके बाद राज ने सोनम को दूसरे फ्लैट में शिफ्ट किया और नया सिम कार्ड भी दिलाया।

Read More: Rybelsus FDA Approval: हृदय रोग से राहत की नई उम्मीद

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल