Rajveer Jawanda: आज भी दिवंगत पंजाबी सिंगर राजीवर जवंदा अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार की तरह ही राजवीर के परिवार ने उनकी फिल्म ‘यमला’ को रिलीज करने का फैसला लिया है।
परिवार की भावनात्मक पोस्ट — “कला कभी नहीं मरती”
राजवीर जवंदा के परिवार द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें फिल्म के रिलीज की तैयारियां शुरू होने की बात कहीं गई है। इस दौरान परिवार ने शेयर कर लिखा कि ‘एक फनकार भले ही दुनिया से चला जाता है, लेकिन उसकी कला हमेशा जीवित रहती है।’
इस फिल्म में शूटिंग 2019 में शुरू हुई थी जिसके डायरेक्टर राकेश मेहता थे। बैली सिंह काकर यमला के फिल्म के निर्माता है, इसकी शूटिंग अमृतसर के साथ – साथ कई स्थानों पर की गई है। इस फिल्म के कलाकारों की बात करें तो यमला में राजवीर जवंदा, सानवी धीमान, गुरप्रीत घुग्गी, हरबी सांघा, रघवीर बोली और नवनीत कौर ढिल्लों एक्टिंग की है।

दुर्घटना जिसने छीन लिया संगीत का सितारा
आपको बता दें, परिवार द्वारा फिल्म से जुड़े लोगों को आगे प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहां गया हैं। दरअसल, बद्दी से शिमला जाते हुए पिंजौर के नजदीक वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। राजवीर की बाइक सड़क पर लड़ रहे दो सांडों से बचने की कोशिश करते हुए फिसल गई थी।
27 सितंबर को राजवीर जवंदा की इस सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जिसके बाद वे लगभग 11 दिन तक मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती रहे। लेकिन कुछ दिनों बाद ही सिर्फ 35 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।
आखिरी दिनों की कहानी
सिंह रेशम अनमोल के मुताबिक राजवीर को अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने शुरू के 12 घंटे बहुत नाजुक बताए थे। इसके बाद दूसरे दिन ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की सपोर्ट सिर्फ 30% तक ही पड़ रही थी। बॉडी रिकवरी मोड पर आ गई थी और खुद से सांस लेने लगी थी लेकिन बाद में हालत गंभीर होने लगी।
सिंगर ने बताया कि उन्होंने और एमी विर्क ने PGI, गुरुग्राम मेदांता, अमेरिका और इंग्लैंड के डॉक्टरों से भी सलाह की। लेकिन, सभी डॉक्टरों ने यही कहा कि जवंदा की हालत बहुत नाजुक है।
यमला’ बनेगी राजवीर की यादों का प्रतीक
उनके मृत्यु के बाद अब उनके परिवार ने उनकी आखिरी फिल्म ‘यमला’ को जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा। ऐसा करने से उनकी कला और यादें हमेशा उनके दर्शकों के दिल में मौजूद रहेंगी।
Read More: Raja Raghuvanshi Murder Update: शिलॉन्ग में हुई खौफनाक साजिश का खुलासा







