ख़बर का असर

Home » धर्म » रामनगरी अयोध्या में भव्य आयोजन, 31 दिसंबर को मनाई जाएगी दूसरी वर्षगांठ

रामनगरी अयोध्या में भव्य आयोजन, 31 दिसंबर को मनाई जाएगी दूसरी वर्षगांठ

Ram Mandir

Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ 31 दिसंबर 2025 को भव्य और धार्मिक उल्लास के साथ मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार तिथि निर्धारण के चलते यह आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न हुई थी, जबकि पहली वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई गई थी।

27 दिसंबर से शुरू होंगे धार्मिक अनुष्ठान

दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत 27 दिसंबर 2025 से होगी। मुख्य समारोह 31 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जबकि पूजन-अनुष्ठान और अन्य धार्मिक गतिविधियां 2 जनवरी 2026 तक चलेंगी। इन अनुष्ठानों का संचालन जगद्गुरु मध्वाचार्य जी के मार्गदर्शन में किया जाएगा।

Ram Mandir: राजनाथ सिंह होंगे मुख्य अतिथि

इस भव्य आयोजन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 31 दिसंबर को रक्षा मंत्री श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे और प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

सांस्कृतिक आयोजनों की भी रहेगी धूम

29 दिसंबर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू होगी, जिसमें विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अंगद टीला तक पहुंचने हेतु सुग्रीव पथ से आवागमन की व्यवस्था की गई है।

Ram Mandir: श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारी

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से जुड़े गोपाल जी ने बताया कि आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, आवास और यातायात की व्यापक व्यवस्था की जा रही है, ताकि आयोजन श्रद्धा और सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।

ये भी पढ़ें…Kangana Ranaut: 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन के संकल्प पर कंगना रनौत, पहुंचीं घृष्णेश्वर महादेव

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल