ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » Ram Mandir: राम काल्पनिक नहीं, कांग्रेस को जनता ने बताया: राज भूषण

Ram Mandir: राम काल्पनिक नहीं, कांग्रेस को जनता ने बताया: राज भूषण

भाजपा सांसद राज भूषण चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि “राम काल्पनिक नहीं हैं।” उन्होंने राहुल गांधी के विकास संबंधी बयान और राज ठाकरे के भाषा विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी।
Ram Mandir:

Ram Mandir: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अयोध्या यात्रा और रामलला दर्शन वाले बयान के बाद राजनीतिक बहस तेज हो गई है। इस बीच भाजपा सांसद राज भूषण चौधरी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि “जो लोग कभी भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, उन्हें देश की जनता ने बता दिया कि राम काल्पनिक नहीं हैं। अब वे मंदिर जाने का ढोंग रच रहे हैं।”

राहुल गांधी के विकास बयानों पर प्रतिक्रिया

राज भूषण चौधरी ने राहुल गांधी के भारत के मैन्युफैक्चरिंग और विकास संबंधी बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में भारत ने स्वास्थ्य, सड़क, रक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। यदि राहुल गांधी को यह बदलाव नजर नहीं आ रहा है, तो उन्हें अपनी आंखों की शक्ति जांचवाने की सलाह दी गई है।

Ram Mandir: भाषा विवाद पर कटाक्ष

भाजपा सांसद ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के हिंदी थोपने पर जूता मारने वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “राज ठाकरे की राजनीति देश को तोड़ने वाली है। भारत के हर नागरिक को भाषा या क्षेत्र की परवाह किए बिना देश में रहने का समान अधिकार है।”

कांग्रेस में अंतर्कलह का आरोप

राज भूषण चौधरी ने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित दही-चूड़ा भोज में विपक्ष के गैर-हाज़िरी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस प्रकार की राजनीति कर रही है, उससे पार्टी में अंतरकलह और असहमति साफ दिख रही है, जो पार्टी की एकजुटता के लिए चिंता का विषय है।

ये भी पढ़ें…ईरान में 26 वर्षीय प्रदर्शनकारी को फांसी की तैयारी, परिवार को आखिरी मुलाकात के लिए दिए 10 मिनट

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल