Home » झारखंड » Ranchi News: अनियंत्रित होकर डैम में कार गिरने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत

Ranchi News: अनियंत्रित होकर डैम में कार गिरने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत

Ranchi News

Ranchi News: रांची में शुक्रवार देर रात धुर्वा डैम में एक कार के अनियंत्रित होकर डूब जाने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने डैम में एक कार देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर कार को बाहर निकाला और शवों को बरामद किया।

कार हुई क्षतिग्रस्त

मृतकों में जमशेदपुर के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज के दो बॉडीगार्ड उपेंद्र कुमार सिंह और रॉबिन कुजूर शामिल हैं, जबकि तीसरे शव की पहचान एक सरकारी चालक के रूप में की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से दो हथियार भी बरामद किए हैं। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, और यह घटना रात के समय हुई, जिसके कारण यह पता नहीं चल सका कि हादसा कब हुआ।

प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कार की गति तेज रही होगी, जिसके चलते वह अनियंत्रित हो कर सीधे डैम में गिर गई। कार में सवार लोग बाहर निकलने का मौका नहीं पा सके और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ranchi News: जांच में जुटी पुलिस 

इस हादसे में एक चौथे व्यक्ति के मौजूद होने की संभावना भी जताई जा रही है, जिसके लिए पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चला रही है। नगड़ी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दुर्घटना कैसे हुई। पुलिस उच्चाधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि सभी पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है और जांच टीम घटनास्थल से मिले साक्ष्यों, कार की स्थिति, कॉल डिटेल्स आदि की मदद से पूरे घटनाक्रम को समझने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़े… Tejashwi Yadav: बिहार में खत्म हुआ तेजस्वी यादव का ‘तेज’, समझे जनता को क्यों नहीं लुभा पाए ‘तेजस्वी प्रण’ के वादे?

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल