आप पढ़ रहे हैं ख़बर इंडिया की विशेष बुलेटिन — ‘देशभर’
इस बुलेटिन में हम आपको बताते हैं देश और दुनिया की वो प्रमुख ख़बरें, जो दिनभर सुर्खियों में रहीं और जनचर्चा का केंद्र बनीं।
पढ़िए आज की बड़ी खबरें…
1: उत्तराखंड में रजत जयंती के मौके पर PM मोदी ने दी 8 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात
TOP 10 NEWS: उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर PM मोदी उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड की वर्षगांठ के रजत जयंती समारोह में भाग लिया। इस मौके पर पीएम मोदी ने 8 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात दी। पीएम मोदी ने उत्तराखंड के आंदोलन में जान गंवाने वाले बलिदानियों को याद किया और उत्तराखंड की स्थापना दिवस की लोगों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि राज्य निरंतर पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में प्रगति पर है।
2: बिहार विधानसभा चुनाव 2025: प्रचार का शोर थमा, अब घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे नेता
TOP 10 NEWS: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार रविवार शाम खत्म हो गया। अब सभी नेता घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे। राज्य में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं और पहले चरण में 6 नवंबर को 212 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होना है। इसके बाद 14 नवंबर को नतीजों का ऐलान होगा। बिहार में लगभग एक महीने तक सभी पार्टियों के नेताओं ने जमकर प्रचार किया। इस दौरान एक-दूसरे कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाए।
3: भारत में भूकंप के जोरदार झटके, जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता
TOP 10 NEWS: अंडमान के पास समुद्र में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.4 बताई गई है। भूकंप का केंद्र 90 किमी की गहराई में था। यह भूकंप 12 बजकर 6 मिनट पर महसूस किया गया। फिलहाल भूकंप के बाद हुए नुकसान के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।
4: भोपाल में भारत टॉकीज स्थित NATIONAL SAW मिल में लगी आग, मची अफरातफरी
TOP 10 NEWS: भोपाल स्थित भारत टॉकीज़ के सामने एक बड़े लकड़ी के गोदाम में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घनी आबादी और गोदाम में मौजूद ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैलने लगी, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल बन गया।
5: कटनी से दिल दहला देने वाला मामला: तालाब में गिरी कार, भाजपा नेता समेत दो की मौत
TOP 10 NEWS: हादसे में कार सवार भाजपा नेता समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
6: Hong Kong Sixes 2025 Final: 14 साल बाद पाकिस्तान ने जीता खिताब
TOP 10 NEWS: हांगकांग सिक्सेस 2025 का रविवार को टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड पर रोमांचक समापन हुआ, जहां पाकिस्तान ने अपना छठा खिताब जीतकर चैंपियन का ताज पहना, जो टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी देश द्वारा जीता गया सर्वाधिक खिताब है, जैसा कि हांगकांग सिक्सेस की एक प्रेस रिलीज में बताया गया है. महाविजेता फाइनल में पाकिस्तान ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पदार्पण कर रहे कुवैत को 43 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए, पाकिस्तान ने अब्दुल समद के विस्फोटक 42 (13) और कप्तान अब्बास अफरीदी के दमदार 52 (11) रनों की बदौलत 135/3 का मजबूत स्कोर बनाया. कुवैत के मीत भावसार ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शानदार स्पेल में तीन विकेट लिए।
7: चीन में पढ़ा डॉक्टर बना आतंकी, गुजरात में केमिकल बम साजिश का खुलासा
TOP 10 NEWS: गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने रविवार (9 अक्टूबर) को एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से एक आरोपी चीन से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुका डॉक्टर है, जो भारत में रासायनिक बम (Chemical Bomb) बनाने की कोशिश कर रहा था।
8: खत्म हुआ इंतजार! 11 साल बाद हमास ने इजरायल को सौंपा सैनिक का शव
TOP 10 NEWS: तेल अवीव, हमास ने रविवार को लेफ्टिनेंट हादर गोल्डिन का शव आखिरकार इजरायल को लौटा दिया. लेफ्टिनेंट गोल्डिन का निधन साल 2014 के गाजा वॉर में हुआ था. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार रेड क्रॉस को पहले उनका शव सौंपा गया और फिर इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) को यह शव सौंप दिया गया. आईडीएफ को गाजा पट्टी पर लेफ्टिनेंट हादस गोल्डिन का ताबूत सौंपा गया. हमास की तरफ से दक्षिणी गाजा में यह ताबूत रेड क्रॉस को सौंपा गया था।
9: धीरेन्द्र शास्त्री की यात्रा में दिखे अनिरुद्धाचार्य, सड़क पर किया भोजन
TOP 10 NEWS: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ का रविवार को तीसरा दिन रहा। दिल्ली से शुरू हुई यह यात्रा हरियाणा से होते हुए अब धीरे-धीरे वृंदावन की ओर आगे बढ़ रही है। पदयात्रा को रविवार को कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज का साथ मिला। अनिरुद्धाचार्य यात्रा में शामिल हुए और धीरेंद्र शास्त्री के साथ भजन-कीर्तन में झूमते नजर आए।
10: दिल्ली की हवा में गुस्सा, इंडिया गेट पर उठी सांस की लड़ाई
TOP 10 NEWS: राजधानी दिल्ली की जहरीली हवा के खिलाफ लोगों का गुस्सा इंडिया गेट पर फूट पड़ा। महिलाएं, बच्चे और पर्यावरण कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, तो पुलिस ने कई को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है, अब वक्त आ गया है कि सांस लेने का हक मांगा नहीं, छीनना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: BIHAR ELECTION: न दुकान पर लालटेन मिलती है और न घरों में, जानिए सम्राट चौधरी ने किस पर हमला बोला







