Red Fort Blast: लाल किले के नज़दीक कार में हुए धमाके की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को एक अहम सुराग मिला है। जांच में सामने आया है कि साजिश में शामिल संदिग्ध डॉ. शाहीन सईद ने विस्फोट से कुछ दिन पहले ही एक नई मारुति ब्रेज़ा खरीदी थी। यह खरीदारी पूरी तरह कैश में की गई थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों के शक और गहरा गए हैं।
कैश में खरीदी गई कार, साथ था एक और शख्स
Red Fort Blast: जांच अधिकारियों के अनुसार, 25 सितंबर को नीलम रेलवे पुल के पास स्थित TCS मारुति शोरूम से यह ब्रेज़ा खरीदी गई। इस दौरान डॉ. मुजम्मिल नाम का व्यक्ति भी शाहीन के साथ मौजूद था। कार खरीदते समय शोरूम में मिठाई बांटी गई थी, जिसकी एक तस्वीर भी जांच टीम के हाथ लगी है। फोटो में दोनों एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे दोनों के घनिष्ठ संबंध और योजनाबद्ध गतिविधियों के संकेत मिलते हैं।
यूनिवर्सिटी कैंपस से कार बरामद
Red Fort Blast: धमाके के बाद तलाशी अभियान तेज किया गया, जिसके दौरान यह ब्रेज़ा अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित शाहीन के फ्लैट के बाहर खड़ी मिली। वाहन के दस्तावेज़ों की जांच में पुष्टि हुई कि कार शाहीन सईद के नाम से रजिस्टर्ड है।
जांच में मिले नए सुराग
Red Fort Blast: नए तथ्य सामने आने के बाद जांच एजेंसियां अब शोरूम विज़िट, कैश पेमेंट के सोर्स और दोनों संदिग्धों की गतिविधियों से जुड़े सीसीटीवी फुटेज तथा कॉल रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही हैं। माना जा रहा है कि कार की खरीद प्रक्रिया और उसके इस्तेमाल को लेकर एक बड़ी साजिश रची गई थी।
क्या हुआ था लाल किले के बाहर?
Red Fort Blast: 10 नवंबर को लाल किले के पास खड़ी एक कार में जोरदार धमाका हुआ था। घटना में 13 लोगों की मौत हो गई थी। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि धमाके के पीछे एक व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल सक्रिय था, जो जम्मू-कश्मीर से हथियार और विस्फोटक दिल्ली NCR तक पहुंचाने का काम करता था।
ये भी पढ़े…ऐश्वर्या ने पीएम मोदी का पैर छू लिया आशीर्वाद, 2027 चुनाव को लेकर नई अटकलें तेज







