Renuka chaudhary nerws: संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन भारी हंगामे की भेंट चढ़ गया। विपक्ष ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन, वायु प्रदूषण और कई अन्य मुद्दों पर जोरदार विरोध जताया। माहौल तब और गर्म हो गया जब कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपनी कार में एक कुत्ते के साथ संसद भवन परिसर में दाखिल हो गईं।
Renuka chaudhary nerws: रेणुका चौधरी का ‘पपी विवाद’, संसद परिसर में कार से लाईं छोटा कुत्ता
कुत्ता लेकर संसद परिसर पहुंचने पर मचा विवाद गरमाया। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने सिर्फ एक भटकते हुए पपी को सड़क हादसे से बचाने के लिए कार में बैठाया था। उन्होंने कहा: “कोई कानून है क्या? छोटा सा पपी सड़क पर घूम रहा था, एक्सीडेंट हो सकता था। मैंने उठाकर कार में रखा, संसद आई और वापस भेज दिया। कार गई तो पपी भी चला गया, इसमें मुद्दा बनाने जैसा क्या है?”
पीएम मोदी की विपक्ष को दो-टूक सलाह
सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को ‘ड्रामा’ छोड़कर ‘डिलीवरी’ पर ध्यान देने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि: यह सत्र देश की प्रगति के लिए बेहद अहम है। विपक्ष अपनी जिम्मेदारी निभाए और मजबूती से मुद्दे उठाए। कुछ दल अब भी हार की निराशा से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। पीएम ने साफ कहा, “यह सत्र राष्ट्र को आगे बढ़ाने की ऊर्जा देगा, न कि हार की भड़ास निकालने का मंच बने।”
यह भी पढ़ें: PARLIAMENT NEWS: शीतकालीन सत्र में बड़ा टकराव? कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल, असली मुद्दों पर ध्यान देने की मांग







