ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नोएडा में आटो चालकों ने निकाली भव्य तिरंगा रैली

77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नोएडा में आटो चालकों ने निकाली भव्य तिरंगा रैली

Republic Day 2026

Republic Day 2026: देश आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर हर राज्य और शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देश के विकास, सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति की झलक प्रस्तुत की गई, जिसमें इस साल का थीम ‘वंदे मातरम के 150 वर्ष’ रहा। इस भव्य समारोह में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व की गरिमा में चार चाँद लगाए।

नोएडा में भी गणतंत्र दिवस की धूम

इसी क्रम में नोएडा में भी गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिली। जहां स्थानीय आटो चालकों ने मिलकर तिरंगा रैली का आयोजन किया, जो शहरवासियों के बीच उत्साह और देशभक्ति की भावना को जागृत कर रही थी। रैली का आयोजन विधायक पंकज सिंह के कार्यालय से किया गया, जहां सभी आटो चालकों का विनोद ने स्वागत करते हुए उनके उत्साह को सराहा और रैली के लिए प्रस्थान की अनुमति दी।

Republic Day 2026: ये सभी लोग रहे उपस्थित

रैली में नोएडा के समाजसेवी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिसमें शंकर लाल, अध्यक्ष, आटो चालक कल्याण समिति, विक्रम सेठी, वरिष्ठ समाजसेवक, नोएडा संजय कुमार, कोषाध्यक्ष, डॉ. राम जन्म दास, कौशल कुमार, सलाहकार, मुना गुप्ता, विश्व हिन्दू परिसदन, नोएडा शामिल रहे।

शहरभर में रैली के दौरान सभी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को गर्व से लहराते हुए देशभक्ति का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया। रैली का उद्देश्य न केवल गणतंत्र दिवस की गरिमा को बढ़ाना था, बल्कि आम जनता में देशभक्ति और सामाजिक एकता की भावना को भी जागृत करना था। आटो चालकों और समाजसेवीयों की इस पहल ने नोएडा में गणतंत्र दिवस को और भी खास और यादगार बना दिया।

ये भी पढ़े… मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस पर खाकी वर्दी में पुलिस का जोरदार ‘ठुमका’, तिरंगे के साथ झूमे इंस्पेक्टर-सिपाही

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल