Republic Day 2026: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर जनपद लखीमपुर खीरी के उचौलिया और पसगवां थाना क्षेत्रों में देशभक्ति का अभूतपूर्व सैलाब देखने को मिला। ‘सेवा का जुनून’ टीम के बैनर तले और क्षेत्रवासियों के सहयोग से लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) पर एक भव्य तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। इस यात्रा ने न केवल युवाओं में जोश भरा, बल्कि आपसी भाईचारे और अखंडता का एक सशक्त संदेश भी समाज को दिया।
थाना प्रभारी ने झंडी दिखाकर किया रवाना
तिरंगा बाइक रैली का शुभारंभ उचौलिया थाने के सामने से अत्यंत गरिमामय ढंग से हुआ। थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल नारायण सिंह ने रैली पर पुष्प वर्षा की और तिरंगा झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। रैली में सबसे आगे उचौलिया पुलिस की गाड़ी और उसके पीछे NHAI (एनएचएआई) की टीम सुरक्षा घेरा बनाते हुए चल रही थी, ताकि हाईवे पर यातायात बाधित न हो और रैली सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।
डॉ. संजीत सिंह ‘सनी’ (डायरेक्टर, सेवा का जुनून टीम) की अगुवाई में निकली यह रैली उचौलिया थाने से शुरू होकर हाईवे पर स्थित गुरुद्वारा साहिब मार्केट, मोहदियापुर, कोटरा, मोहउद्दीनपुर चौराहा, सुनौवा हॉल्ट, लखनौरिया चौराहा और जलालपुर तक पहुँची। यहाँ से रैली ने जेबीगंज अंदर मार्केट का भ्रमण किया और पुनः जलालपुर व सुनौवा हॉल्ट होते हुए कोटरा स्थित अंबेडकर पार्क में पहुँचकर संपन्न हुई। पूरी यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से आसमान गूंजता रहा।

Republic Day 2026: डीजे की धुन और भारत माता का स्वरूप
रैली का मुख्य आकर्षण डीजे लगी गाड़ी थी, जिस पर बज रहे देशभक्ति के तरानों ने रैली में शामिल युवाओं के भीतर जबरदस्त जोश भर दिया। डीजे गाड़ी पर माँ सरस्वती, भारत माता और फौजी की वर्दी में सजे छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। इन नन्हे बच्चों ने अपने स्वरूप से राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को जीवंत कर दिया। रैली के दौरान ‘सेवा का जुनून’ टीम के सदस्यों ने मानवता की मिसाल पेश की। हाईवे के किनारे रैली देख रहे छोटे बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों को टीम द्वारा तिरंगा झंडा भेंट किया गया और उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। डॉ. संजीत सिंह ‘सनी’ ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य समाज में यह संदेश देना है कि धर्म और जाति से ऊपर उठकर हम सभी पहले भारतीय हैं और देश की एकता के लिए हम सदैव एक हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन
बाइक रैली का समापन कोटरा स्थित अंबेडकर पार्क में हुआ, जहाँ पहले से ही गणतंत्र दिवस का भव्य कार्यक्रम चल रहा था। यहाँ विपिन पाल और काऔर पाल के संयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों को याद किया और संविधान के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई। इस तिरंगा यात्रा में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो लखीमपुर खीरी की गंगा-जमुनी तहजीब को दर्शाता है। उचौलिया और पसगवां पुलिस की सक्रियता और NHAI टीम के सहयोग की क्षेत्रवासियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
Report BY: संजय कुमार
ये भी पढ़े… मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस पर खाकी वर्दी में पुलिस का जोरदार ‘ठुमका’, तिरंगे के साथ झूमे इंस्पेक्टर-सिपाही







