Rewa-Indore Air Service: रीवा एयरपोर्ट की स्थापना के बाद विन्ध्य क्षेत्र में हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। सोमवार को रीवा से इंदौर के लिए इंडिगो एयरलाइंस की 72 सीटर विमान सेवा का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया।
विन्ध्यवासियों का वर्षों पुराना सपना हुआ पूरा
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि इंदौर तक हवाई सेवा शुरू होने से विन्ध्यवासियों का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ है। अब विन्ध्य क्षेत्र देश के कई बड़े शहरों से सीधे जुड़ सकेगा, जिससे न केवल देश बल्कि विदेश की यात्राएं भी आसान होंगी। यह सेवा पर्यटन, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में विकास को नई गति देगी।
Rewa-Indore Air Service: पर्यटन और उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, जहां जलप्रपात, घने वन, टाइगर रिजर्व, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, सीमेंट उद्योग और थर्मल पावर प्लांट मौजूद हैं। हवाई सेवा शुरू होने से क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने रीवा एयरपोर्ट के निर्माण में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और विन्ध्य क्षेत्र के सांसदों के योगदान की सराहना की।
विकास की सौगात लेकर आई है यह फ्लाइट
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह सिर्फ एक फ्लाइट नहीं, बल्कि विन्ध्य क्षेत्र के लिए विकास की सौगात है। इस हवाई सेवा के माध्यम से रीवा और विन्ध्य क्षेत्र सेंट्रल इंडिया के सबसे बड़े व्यावसायिक केंद्र और मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर से जुड़ गया है, जिससे उद्योग और व्यापार को नया विस्तार मिलेगा।
विन्ध्य के विकास पुरुष हैं उप मुख्यमंत्री शुक्ल

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयासों से विन्ध्य क्षेत्र ने विकास के नए आयाम छुए हैं। इस हवाई सेवा ने उज्जैन के महाकाल और मैहर की मां शारदा के धार्मिक स्थलों को भी हवाई मार्ग से जोड़ दिया है। उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों से किराया किफायती रखने और सेवा के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।
विन्ध्य के विकास को लगे पंख
सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि आज से विन्ध्य के विकास को पंख लग गए हैं। सांसद सतना गणेश सिंह ने कहा कि इंदौर तक हवाई सेवा शुरू होने से विन्ध्य क्षेत्र देश के बड़े शहरों से सीधे जुड़ गया है। सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि अब दो दिन की यात्रा दो घंटे में पूरी हो सकेगी और रीवा का वास्तविक अर्थों में वैश्वीकरण हो गया है।
जनप्रतिनिधि और आमजन रहे मौजूद
समारोह में मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, मनगवां विधायक नरेन्द्र प्रजापति, गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत इंडिगो एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट वरूण द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में लोक गायिका राखी द्विवेदी ने लोकगीत प्रस्तुत किए। इंदौर से आने वाली पहली फ्लाइट के यात्रियों का पुष्पवर्षा और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य स्वागत किया गया।
ये भी पढ़े… रेत माफिया के खिलाफ राजस्थान पुलिस का बड़ा एक्शन, 5 एसएचओ निलंबित, 6 का तबादला







