RICHA GHOSH DSP: कोलकाता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने एक बार फिर नया इतिहास रचा है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाली ऋचा को अब पश्चिम बंगाल पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता में आयोजित क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के विशेष समारोह में ऋचा को स्वयं नियुक्ति पत्र सौंपा और ‘बंग भूषण (Banga Bhusan) सम्मान से सम्मानित किया।
वर्ल्ड कप की जीत, सरकारी सम्मान में बदली
RICHA GHOSH DSP: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार खिताब जीता था। इस जीत में ऋचा घोष के 34 रन निर्णायक साबित हुए। उनके शांत और आक्रामक संतुलन ने भारत को 300 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। राज्य सरकार ने उनके प्रदर्शन के सम्मान में उन्हें बंग भूषण’पुरस्कार दिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच पर सोने की चेन भेंट की। वहीं CAB की ओर से उन्हें गोल्डन बैट, गोल्डन बॉल और ₹34 लाख नकद पुरस्कार दिया गया — उनके फाइनल के 34 रनों के प्रतीक के रूप में।
मैदान से सेवा तक – एक नई शुरुआत
RICHA GHOSH DSP: डीएसपी बनने पर ऋचा घोष ने कहा,यह सम्मान मेरे लिए बेहद खास है। क्रिकेट ने मुझे पहचान दी, और अब समाज के लिए कुछ करने का अवसर मिला है।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मौके पर कहा,ऋचा ने न सिर्फ बंगाल का, बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है। उनका अनुशासन और समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणा है। हमें गर्व है कि वे अब राज्य पुलिस का हिस्सा बनेंगी।

पहले भी खिलाड़ियों को मिला यह गौरव
RICHA GHOSH DSP: ऋचा से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों को यह सम्मान मिल चुका है। दीप्ति शर्मा को इसी साल उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी बनाया गया था, जबकि पिछले वर्ष मोहम्मद सिराज को तेलंगाना पुलिस में डीएसपी पद से सम्मानित किया गया था।
ऋचा घोष का शानदार क्रिकेट करियर
RICHA GHOSH DSP: सिर्फ 22 साल की उम्र में ऋचा घोष भारतीय महिला टीम की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं। टेस्ट क्रिकेट: 2 मैच, 151 रन, औसत 50.33, दो अर्धशतक वनडे: 51 मैच, 1145 रन, औसत 29.35, सात अर्धशतक टी20: 67 मैच, 1067 रन, औसत 27.35, दो अर्धशतक ऋचा घोष का यह सम्मान साबित करता है कि मेहनत, समर्पण और साहस से महिला खिलाड़ी न केवल मैदान पर, बल्कि समाज की सेवा में भी नई मिसाल कायम कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें…PM MODI: मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जानिए क्या है वजह







