Rinku Singh: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने पुष्टि की है कि रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को अंडरवर्ल्ड गिरोह ‘डी कंपनी’ के नाम से फिरौती की धमकी दी गई थी। पुलिस की मानें तो फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच तीन बार धमकी भरे संदेश भेजकर 5 करोड़ रुपये की डिमांड हुई है। जिसमें फिरौती नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।
दो आरोपी टीम कर चुकी गिरफ्तार
Rinku Singh: इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवेद नामक आरोपियों को त्रिनिदाद और टोबैगो से इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार कर 1 अगस्त 2025 को भारत लाया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी पहले भी धमकी और फिरौती से जुड़े मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी ने कबूल किया कि उसी ने रिंकू सिंह से फिरौती मांगी थी। फिलहाल मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।
पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी से भी मांगी थी फिरौती
Rinku Singh: वहीं क्राइम ब्रांच टीम का कहना है कि यह वही आरोपी हैं जिन्होंने अक्टूबर 2024 में मुंबई में हुए पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद, उनके बेटे और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी से भी 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। जीशान को यह धमकी 19 से 21 अप्रैल 2025 के बीच ईमेल के जरिए भेजी गई थी। जिसमें कहा गया था कि रकम नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। फिलहाल, मुंबई पुलिस दोनों मामलों में कड़ी सुरक्षा और डिजिटल फॉरेंसिक जांच के साथ कार्रवाई करने में जुटी है। अधिकारियों के मुताबिक, मामले से जुड़े और लोगों की पहचान की जा रही है।
ये भी पढ़े… Moradabad News: ‘सहरीन अंसारी’ ने की हिंदू युवक से शादी, कहा- नमाज भी पढ़ रही और मंदिर…