Road Accident: मंगलवार के दिन मुज़फ्फरनगर के शाहपुर क्षेत्र के गांव चांदपुर में एक भयाभय सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार में आ रहा डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिसमें 2 लोगों की जान चली गई। यह हादसा पंचायतघर के पास हुआ है। रिक्शा में कई लोग सवार थे, हादसे में घायलों को अस्पतान ले जाया गया है, साथ ही मारने वालों की बात करें तो एक महिला नाम जमीला उम्र 60 साल बसघाड़ा गांव की निवासी थी और एक बच्चा शिवा उम्र 14 साल जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। डंपर चलाने वाला घटना के बाद फरार हो गया।

Road Accident: घायलों का इलाज जारी
Road Accident: घटना स्थल पर मौजूदा लोगों के अनुसार ई-रिक्शा शाहपुर की ओर से चांदपुर गांव जा रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस की कार्रवाई: डंपर जब्त, चालक फरार
Road Accident: सूत्रों के अनुसार घायल रामकिशन प्रिंस और रिक्शा चालक अनुज की हालत गंभीर बनी हुई है। अनुज मुबारिकपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है। इसके अलावा ई-रिक्शा में सवार आशा कार्यकर्ता सरिता समेत कुछ अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं जिनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना स्थल पर जाम लग गया जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri: लखीमपुर में 1.42 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य, विधायक ने नवजातों को पिलाई पोलियो की दवा







