ROHINI: बिहार की सियासत में शनिवार को बड़ा भूचाल तब आया जब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अचानक राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से दूरी बनाने का एलान कर दिया। यह फैसला ठीक एक दिन बाद आया जब बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को करारी हार झेलनी पड़ी। रोहिणी के इस कदम ने राजनीतिक हलकों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
संजय यादव पर लगाया बड़ा आरोप
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि राजनीति छोड़ने का फैसला उन्होंने राजद सांसद संजय यादव के कहने पर लिया। संजय यादव, तेजस्वी यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं और पार्टी की रणनीतिक टीम का अहम हिस्सा भी हैं। रोहिणी ने लिखा कि संजय यादव ने उन्हें राजनीति से हटने के लिए कहा था। इसी पोस्ट में उन्होंने एक और व्यक्ति का जिक्र किया — रमीज नेमत खान — जिनका नाम पहली बार बिहार की राजनीति में इस तरह सामने आया है।
ROHINI: कौन हैं रमीज नेमत खान?
रोहिणी के पोस्ट के बाद लोगों की जिज्ञासा बढ़ी कि आखिर यह रमीज नेमत खान कौन हैं, जिन्हें पहले न मीडिया में देखा गया था न ही राजनीतिक केंद्र में। जानकारी के अनुसार रमीज नेमत खान, तेजस्वी यादव के पुराने और भरोसेमंद दोस्त हैं। क्रिकेट के मैदान से शुरू हुई उनकी दोस्ती अब तेजस्वी की राजनीति तक फैल चुकी है।

तेजस्वी की कोर टीम का हिस्सा कैसे बने?
रमीज 2016 में राजद से जुड़े और महागठबंधन सरकार के दौरान उपमुख्यमंत्री कार्यालय में आंतरिक कार्यों में सहायता से अपनी भूमिका की शुरुआत की। धीरे-धीरे वह तेजस्वी की कोर टीम का हिस्सा बन गए और उनके कार्यक्रम प्रबंधन, बैठकों के समन्वय और चुनावी अभियानों को संभालने लगे। तेजस्वी यादव की ‘इनर सर्कल टीम’ में उनकी भूमिका बेहद प्रभावशाली मानी जाती है।
ROHINI: उत्तर प्रदेश से है संबंध, बड़े राजनीतिक घराने से जुड़े
रमीज नेमत खान उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं और बलरामपुर (अब श्रावस्ती) लोकसभा सीट से कई बार सांसद रह चुके रिजवान जहीर के दामाद हैं। रिजवान जहीर सपा और बसपा के टिकट पर दो बार संसद पहुंच चुके हैं और एक बार निर्दलीय भी मैदान में उतरे थे। वे कभी उत्तर प्रदेश के सबसे युवा विधायकों में भी शामिल रहे।
रोहिणी आचार्य के आरोपों के बाद अब रमीज नेमत खान सुर्खियों के केंद्र में हैं और बिहार की राजनीति में उनकी भूमिका को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
यह भी पढ़ें…Rohini Acharya news: लालू परिवार में तूफ़ान, आखिर कौन है ‘संजय’, जिस पर टूट रहा घर?







