Home » अंतर्राष्ट्रीय » S Jaishankar UN Meeting: भारत ने उठाई वैश्विक सुधार की आवाज

S Jaishankar UN Meeting: भारत ने उठाई वैश्विक सुधार की आवाज

S Jaishankar UN Meeting

S Jaishankar UN Meeting: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की। आपको बता दें, इससे पहले जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए एस जयशंकर कनाडा गए थे। जहां उन्होंने अपने समकक्षों के साथ भेंट की।

S Jaishankar UN Meeting
S Jaishankar UN Meeting

वैश्विक व्यवस्था पर भारत का स्पष्ट संदेश

जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ एक्स‘ पर लिखा कर इस मुलाकात के बारे में बताया कि, “आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मिलकर अच्छा लगा। वर्तमान वैश्विक व्यवस्था और बहुपक्षवाद पर इसके प्रभावों के उनके आकलन की सराहना की। विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर उनके दृष्टिकोण की भी सराहना की।

S Jaishankar UN Meeting: आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र की कमजोरी उजागर

S Jaishankar UN Meeting: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ पर कहा, “हमें यह मानना होगा कि संयुक्त राष्ट्र में सब कुछ ठीक नहीं है। उसके फैसले लेने का तरीका न तो उसके सभी सदस्य देशों की सही नुमाइंदगी करता है और न ही वह दुनिया की मुख्य जरूरतों पर ध्यान दे रहा है। संयुक्त राष्ट्र में होने वाली बहसें अब बहुत ज्यादा बंटी हुई हैं और उसका कामकाज साफ तौर पर रुका हुआ दिख रहा है। आतंकवाद के प्रति इसकी प्रतिक्रिया विश्वसनीयता की कमियों को उजागर करती है, और वैश्विक दक्षिण में विकास धीमा पड़ रहा है।”

Read More: America Shutdown End: खत्म हुआ अमेरिका का सबसे लंबा शटडाउन, ट्रंप ने साइन किए बिल पर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल