ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » देवबंद में वर्चस्व की लड़ाई ने लिया हिंसक रूप, खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे SP ने संभाली कमान

देवबंद में वर्चस्व की लड़ाई ने लिया हिंसक रूप, खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे SP ने संभाली कमान

Saharanpur News: सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में सैनी समाज और कश्यप समाज के बीच लंबे समय से चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई एक बार फिर हिंसक टकराव में बदल गई। बुधवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद इलाके में जमकर बवाल हुआ। लाठी-डंडे चले, पथराव हुआ और फायरिंग की भी सूचना सामने आई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात सागर जैन खुद मौके पर पहुंचे और कमान संभाली। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पीएसी को भी तैनात कर इलाके में बड़ा सुरक्षा घेरा बनाया गया, जिसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका।

क्या है पूरा मामला?

स्थानीय लोगों के अनुसार, सैनी समाज और कश्यप समाज के बीच देवबंद में वर्चस्व को लेकर काफी समय से तनाव चल रहा है। इससे पहले भी दोनों पक्षों में टकराव हो चुका है, लेकिन मंगलवार को मामला बेहद गंभीर हो गया। पीड़ितों का आरोप है कि दोपहर में ही कुछ लोगों ने उनके घर पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिसकी शिकायत पुलिस में दी गई थी, लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ितों का दावा है कि भाजपा जिला अध्यक्ष और उनके भतीजे का पुलिस पर दबाव था, हालांकि भाजपा जिला अध्यक्ष और उनके भतीजे ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। दोपहर में कार्रवाई न होने का नतीजा यह हुआ कि रात में दोनों पक्ष एक मोमोज की रेडी पर फिर आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई, जो देखते-ही-देखते हिंसा में बदल गई। इसके बाद दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव किया गया। दहशत के कारण आसपास के लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए।

Saharanpur News: पुलिस ने की क्या कार्रवाई?

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया और इलाके में शांति व्यवस्था बहाल की गई। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, इलाके में पीएसी की तैनाती कर दी गई है और लगातार निगरानी रखी जा रही है। हिंसा में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा सके।

जबकी इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने दोपहर में ही शिकायत पर सख्त कार्रवाई की होती, तो शायद यह मामला इतना नहीं बढ़ता। फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क है और हालात पर नजर बनाए हुए है।

Report By: Deepak Tiwari

ये भी पढ़े… सरसावा चीनी मिल में बड़ा हादसा, चलती गन्ना चेन में दबा किसान, सामने आए वीडियो ने मचाई सनसनी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल