Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से रोडवेज कर्मचारियों की दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। थाना फतेहपुर क्षेत्र के छुटमलपुर बस स्टैंड के सामने हुई इस घटना में रोडवेज बस कर्मचारियों पर एक पिता और उसके बेटे को बेरहमी से पीटने के आरोप लगे हैं। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है।
पहले जानें क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, सोनू सैनी अपने बेटे मुकुल सैनी के साथ निजी वाहन से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान छुटमलपुर बस स्टैंड के पास एक रोडवेज बस चालक ने उनकी गाड़ी में साइड मार दी। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसके बाद रोडवेज बस के चालक और अन्य कर्मचारियों ने सोनू सैनी और उनके बेटे को जबरन बस स्टैंड के अंदर खींच लिया।
Saharanpur News: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
पीड़ित परिवार का आरोप है कि बस स्टैंड का गेट अंदर से बंद कर दिया गया, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति बीच-बचाव न कर सके। इसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने लाठी-डंडों से पिता-पुत्र पर जमकर हमला किया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों को बेरहमी से पीटा जा रहा है, जबकि वे खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। घटना के दौरान बस स्टैंड परिसर में मौजूद लोगों के बावजूद गेट बंद होने के कारण कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आ सका। मारपीट में दोनों घायल हो गए, जिन्हें बाद में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मामले पर जानकारी देते हुए एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर प्राप्त कर ली गई है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Report By: Deepak Tiwari
ये भी पढ़े… देवबंद में वर्चस्व की लड़ाई ने लिया हिंसक रूप, खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे SP ने संभाली कमान







