Saharanpur News: सहारनपुर जिले में डायल 112 पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करने वाला युवक राहुल शर्मा अब कानून के सामने झुक गया है। दरअसल, बीते दिन राहुल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह जनता रोड पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करते हुए उनके गिरेबान पर हाथ डालकर उनकी वर्दी की चेन खोलते नजर आ रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद इस मामले में पीड़ित पुलिसकर्मी की तहरीर पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया और ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी संजय शर्मा की टीम ने आरोपी राहुल शर्मा को अन्य दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। आज सभी आरोपी थाने में लंगड़ाते और माफी मांगते नजर आ रहे है।
वीडियो में दिखा शोर और दबंगई
वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि दबंग व्यक्ति सिपाही के गिरेबान पर हाथ डालकर उनकी जैकेट की चेन खोल रहा है और अपने मुंह से यह कह रहा है कि सिपाही ने उसके ऊपर हाथ उठाया है। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। विशेषज्ञों और आम नागरिकों का कहना है कि अगर ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने कोई अनुचित कार्य किया होता, तो उसका समाधान कानूनी तरीके से किया जाना चाहिए था। लेकिन इस व्यक्ति ने न केवल कानून का उल्लंघन किया, बल्कि खुलेआम सिपाही की वर्दी और सम्मान को भी ठेस पहुँचाई।
Saharanpur News: सख़्त कार्रवाई से मिला संदेश
पुलिस ने इस मामले में तुरंत सख़्त कार्रवाई कर यह संदेश दिया कि वर्दी का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। किसी भी नागरिक को पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। घटना ने एक बार फिर यह साबित किया कि कानून और अनुशासन सभी के लिए बराबर हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी। लोगों ने कहा कि खाकी वर्दी का सम्मान बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है और किसी को भी पुलिसकर्मी का अपमान करने का अधिकार नहीं है। कई लोगों ने पुलिस की सख़्त कार्रवाई की सराहना की और यह भी कहा कि इस प्रकार की घटनाएँ आम जनता के लिए चेतावनी हैं कि कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Report BY: दीपक तिवारी
ये भी पढ़े… ड्यूटी पर तैनात सिपाही के गिरेबान पर दबंग का हाथ, सहारनपुर से वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप







