Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में प्रशासन ने आज मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पार्क की जमीन पर बने अवैध धार्मिक ढांचे को हटाया। बताया जा रहा है कि यह निर्माण कार्य बिना अनुमति के किया गया था। कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद इसे नहीं हटाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए बुलडोजर चला दिया।
निर्माण पूरी तरह से गैरकानूनी
Sambhal News: आपको बता दें कि यह ढांचा श्री कल्कि धाम के पास स्थित सार्वजनिक पार्क की भूमि पर 262 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना हुआ था। पार्क की कुल ज़मीन एक हेक्टेयर से अधिक दर्ज है। अधिकारियों के अनुसार, निर्माण पूरी तरह से गैरकानूनी था और इसे कई बार नोटिस भेजकर हटाने का निर्देश दिया गया था। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो थानों की फोर्स के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सर्कल अधिकारी कुलदीप सिंह और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही। प्रशासन ने पूरे इलाके की बैरिकेडिंग कर बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को गिरा दिया।
अवैध निर्माण के खिलाफ हो रही कार्रवाई
Sambhal News: यह पहला मौका नहीं है जब संभल में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा कदम उठाया हो। कुछ दिन पहले ही असमोली के रायपुर बुजुर्ग क्षेत्र में एक तालाब की भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए मैरिज हॉल को भी ध्वस्त किया गया था। यह कार्रवाई करीब चार घंटे चली थी, जिसमें चार बुलडोजरों का उपयोग किया गया था।
उस दौरान ज़िला अधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई भी मौके पर मौजूद रहे। लगभग 200 पुलिसकर्मी और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई थी, साथ ही ड्रोन से निगरानी भी की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया था कि तालाब की ज़मीन पर बना यह हॉल गैरकानूनी रूप से खड़ा किया गया था और संबंधित पक्ष को 30 दिन पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन किसी भी तरह की कानूनी प्रतिक्रिया नहीं आई।
गौरतलब है कि संभल प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सरकारी या सार्वजनिक जमीनों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज़िला प्रशासन द्वारा लगातार अवैध निर्माणों को चिह्नित कर उन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है। आने वाले दिनों में भी इसी तरह की और कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है।