Sambhal News: संभल जनपद में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई का सख्त रवैया एक बार फिर देखने को मिला है। जन सुनवाई के दौरान शिकायतों को गंभीरता से न लेने और पीड़ितों की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने पर एसपी ने थाना रायसत्ती के थाना प्रभारी बोबिंद्र कुमार को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि के बीच की गई, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
आधी रात हुआ बड़ा फेरबदल
एसपी की इस सख्त कार्रवाई के तुरंत बाद जिले में प्रशासनिक फेरबदल भी किया गया। थाना रजपुरा के प्रभारी निशांत कुमार राठी को रायसत्ती थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं, संभल कोतवाली क्षेत्र की चौधरी चौकी के प्रभारी संदीप चौधरी को रजपुरा थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन तबादलों को कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

Sambhal News: पहले भी दिखा चुके हैं सख्ती
गौरतलब है कि एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई इससे पहले भी लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई कर चुके हैं। बीते 30 दिसंबर को थाना बबराला के प्रभारी नरेंद्र कुमार को लाइन हाजिर किया गया था। एक स्थानीय व्यापारी ने एसपी से शिकायत की थी कि उसने ₹8000 उधार दिए थे, लेकिन थाना स्तर पर उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
एसपी का साफ संदेश
इन लगातार कार्रवाइयों से एसपी संभल ने साफ संदेश दिया है कि जन सुनवाई में लापरवाही और जनता की समस्याओं की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि सभी थाना प्रभारी जनता के प्रति संवेदनशील रहें और शिकायतों का समयबद्ध, निष्पक्ष और प्रभावी निस्तारण करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई तय है।
ये भी पढ़े… अफसर बनने का ऐसा ग़ुरूर की तमीज़ ही भूल गए… होमगार्ड ने खोल दी IAS की पोल, जानें क्या है मामला…







