Sambhal News: उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक शहर संभल अब अपने अतीत और वर्तमान की गूंज बड़े पर्दे पर सुनाएगा। पहली बार संभल के इतिहास, समाज और प्रशासनिक बदलावों पर आधारित एक बड़ी फीचर फिल्म बनाई जा रही है, जिसका नाम है ‘कल्कि संभल ग्रामस्य’। इस फिल्म को हाल ही में इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) से आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। फिल्म के निर्माता अमित जानी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट सिर्फ एक सिनेमाई प्रस्तुति नहीं, बल्कि संभल की अदृश्य परतों और अनकही कहानियों को उजागर करने का एक ईमानदार प्रयास है। फिल्म में वो सच सामने लाया जाएगा, जिन पर आज तक खुलकर बात नहीं की गई।
केंद्र में होंगी 1978 के दंगों की दर्दनाक यादें
फिल्म का प्रमुख हिस्सा 1978 के दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित होगा, जिसने संभल के सामाजिक ताने-बाने को गहराई से प्रभावित किया था। उस दौर में न केवल निर्दोष लोगों की जानें गई थीं, बल्कि हजारों परिवारों को अपने घर और जमीन छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था। निर्माता जानी के मुताबिक, फिल्म में उन क्षणों को बेहद संवेदनशील तरीके से दिखाया जाएगा जब लोग अपने वतन से बेघर हुए और नए सिरे से जीवन बसाने की कोशिश में जुट गए।
Sambhal News: बड़ी मस्जिद सर्वे पर भी नजर
फिल्म में संभल की धार्मिक-सामाजिक पृष्ठभूमि से जुड़े कुछ बड़े विवाद भी दिखाए जाएंगे। इनमें हरिहर मंदिर का मुकदमा और बड़ी मस्जिद का सर्वे जैसे मुद्दे शामिल हैं, जिन्होंने वर्षों तक शहर के माहौल को प्रभावित किया। निर्देशक टीम का कहना है कि इन घटनाओं को बिना पक्षपात के, सच्चाई के साथ प्रस्तुत किया जाएगा ताकि दर्शक संभल की जमीनी हकीकत को समझ सकें।

योगी सरकार के दौर के प्रशासनिक बदलाव भी होंगे शामिल
‘कल्कि संभल ग्रामस्य’ सिर्फ इतिहास की बात नहीं करती, बल्कि वर्तमान की तस्वीर भी पेश करेगी। फिल्म में योगी आदित्यनाथ सरकार के दौरान संभल में हुए प्रशासनिक बदलावों को विस्तार से दिखाया जाएगा। इसमें पुलिस और प्रशासन की सख्त कार्रवाई, माफियाओं पर लगाम, और शहर के पुनर्विकास के लिए उठाए गए कदमों को दर्शाया जाएगा। निर्माता अमित जानी ने बताया कि फिल्म में तत्कालीन एसएसपी कृष्ण बिश्नोई और डीएम राजेंद्र पेंसिया की भूमिका निभाने के लिए बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों को चुना गया है, जिससे फिल्म में यथार्थ और प्रभाव दोनों का संतुलन बना रहेगा।
Sambhal News: ‘कल्कि धाम’ विवाद पर भी होगा खुलासा
फिल्म में संभल के चर्चित ‘कल्कि धाम विवाद’ को भी प्रमुखता से स्थान दिया गया है। यह विवाद आचार्य प्रमोद कृष्णम और वर्क परिवार के बीच हुआ था, जिसने शहर के धार्मिक और सामाजिक जीवन को नई दिशा दी। निर्माता का कहना है कि फिल्म इस पूरे प्रकरण को सच्चाई और निष्पक्षता के साथ पेश करेगी।
ये भी पढ़े… Delhi Blast: भूटान से लौटते ही LNJP अस्पताल पहुंचे PM मोदी, ब्लास्ट में घायल लोगों से की मुलाकात







