SDM Anand Malviya: उज्जैन संभाग के आयुक्त आशीष सिंह ने देवास के एसडीएम आनंद मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके साथ सहायक ग्रेड-3 (रीडर) अमित चौहान को भी पद से हटाया गया है। यह कार्रवाई तब हुई, जब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एसडीएम के व्यवहार और आदेश में इस्तेमाल की गई भाषा पर कड़ी आपत्ति जताई।
मामले में लापरवाही
जानकारी के अनुसार, एसडीएम आनंद मालवीय ने अपने आदेश में मंत्री विजयवर्गीय के कथित अपशब्दों का उल्लेख किया था। मंत्री ने इसे “अमानवीय” और “निरंकुशता की निशानी” करार दिया और कहा कि लोक सेवकों का जनता और जनप्रतिनिधियों के प्रति ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है। इसके अलावा, आदेश में तथ्यों में भी गंभीर अंतर पाया गया। शासन स्तर पर इंदौर के भागीरथपुरा मामले में चार मौतों की पुष्टि थी, जबकि एसडीएम के आदेश में 14 मौतों का उल्लेख किया गया। इस विरोधाभास और संवेदनशील मामले में लापरवाही को गंभीर माना गया।
SDM Anand Malviya: निलंबन आदेश में क्या कहा गया?
देवास कलेक्टर कार्यालय ने निलंबन आदेश में कहा है कि एसडीएम ने संवेदनशील मामले में बिना जांच के गलत आंकड़े जारी किए, जो पदीय कर्तव्यों में गंभीर लापरवाही और अनियमितता के रूप में देखा गया। इसे मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कदाचार की श्रेणी में रखा गया है। निलंबन अवधि के दौरान, आनंद मालवीय का मुख्यालय आयुक्त कार्यालय, उज्जैन संभाग रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। उनकी जगह प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा को देवास का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। वहीं, अमित चौहान का मुख्यालय तहसील कार्यालय सोनकच्छ रहेगा।







