Shahjahanpur fraud: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में फर्जी फर्म बनाकर 1 करोड़ 59 लाख रुपये की बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
अच्छी कमाई का झांसा देकर हासिल किए दस्तावेज
कटरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला आतिशीबाजान निवासी मोईद अली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पड़ोसी शोएब ने उन्हें बेहतर आमदनी का लालच देकर उनके नाम पर फर्म खोलने का सुझाव दिया। इसी बहाने उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर ले लिया गया।
Shahjahanpur fraud: ओटीपी के जरिए किया गया दुरुपयोग
पीड़ित के अनुसार, मोबाइल पर आए ओटीपी आरोपियों को दे दिए गए, जिनका इस्तेमाल कर ‘प्लेटीनम राइट होम प्रिल’ नाम से फर्जी फर्म बना दी गई। इसके बाद कई बैंकों में खाते खुलवाकर करोड़ों रुपये का संदिग्ध लेन-देन किया गया।
विरोध करने पर दी गई धमकी,तीन आरोपी गिरफ्तार
जब मोईद अली को धोखाधड़ी का पता चला और उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें डराना-धमकाना शुरू कर दिया। तिलहर क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद मुख्य आरोपी शोएब समेत राजस्थान के अजहरुद्दीन और अजबदीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं।
धोखाधड़ी के नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लोगों को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर इसी तरह फर्जीवाड़ा करते थे। यह भी जांच की जा रही है कि ठगी की रकम कहां और कैसे इस्तेमाल की गई।







