Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। शाहजहाँपुर-बरेली मुख्य मार्ग पर कछियानी खेड़ा के समीप एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस से जा टकराई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार युवक की पहचान प्रसिद्ध धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा खां के बेटे फरमान रजा के रूप में हुई है।
Shahjahanpur News: हादसे के बाद पुलिस की सख्ती और खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची। राहत की बात यह रही कि इतनी जोरदार भिड़ंत के बावजूद फरमान रजा को केवल मामूली चोटें आईं। हालांकि, मामला उस वक्त संदिग्ध हो गया जब पुलिस ने कार की तलाशी लेनी चाही। बताया जा रहा है कि फरमान ने कार की डिक्की खोलने में आनाकानी की और चाबी खो जाने का बहाना बनाया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान उजागर की।
Shahjahanpur News: ब्रीफकेस से ड्रग्स और सिरिंज बरामद
पुलिस ने जब संदेह के आधार पर कार की डिक्की को खोलकर उसकी सघन तलाशी ली, तो अंदर रखे एक ब्रीफकेस से चौंकाने वाली वस्तुएं बरामद हुईं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ब्रीफकेस से आधा ग्राम क्रिस्टल ड्रग्स और एक सिरिंज मिली है। इस बरामदगी के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।
पूछताछ में कबूला ड्रग्स का सेवन
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में लेकर की गई प्रारंभिक पूछताछ में फरमान रजा ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि वह नशीले पदार्थों का सेवन करता है और बरामद ड्रग्स उसी का है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ड्रग्स कहाँ से लाया गया था।
यह भी पढ़ें…चुनाव आयोग ने कैसे बढ़ाई टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें!







