Shahrukh Khan: आईपीएल टीम में बांग्लादेशी क्रिकेटर को शामिल किए जाने को लेकर उठे विवाद के बीच लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अभिनेता शाहरुख खान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर शाहरुख खान को बांग्लादेश से इतना ही प्रेम है, तो उन्हें भारत छोड़कर वहां जाकर बस जाना चाहिए। भाजपा नेता ने यहां तक कहा कि “जरा सी भी शर्म है तो शाहरुख देश छोड़कर चले जाएं।”
बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेकर बयानबाजी तेज
भाजपा विधायक का यह बयान उस समय सामने आया है, जब बीसीसीआई के निर्देश पर शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया है। हाल ही में हुई नीलामी में केकेआर द्वारा मुस्तफिजुर को खरीदे जाने के बाद देशभर में इसका विरोध शुरू हो गया था। साधु-संतों से लेकर कई भाजपा नेताओं ने इस फैसले पर आपत्ति जताई थी और शाहरुख खान से अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की थी।
Shahrukh Khan: बीसीसीआई के फैसले का स्वागत
नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि बीसीसीआई और खेल मंत्रालय के फैसले का पूरा देश स्वागत कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि यह फैसला जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर लिया गया है और यह मोदी सरकार की वजह से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने कभी जनता की भावनाओं की चिंता नहीं की।
फिल्म बहिष्कार की अपील, विपक्ष पर भी हमला
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि शाहरुख खान ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल कर देशवासियों का अपमान किया है, जबकि बांग्लादेश में अत्याचार और हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्मों के बहिष्कार की अपील करते हुए कहा कि जनता को उनका करियर समाप्त करने का काम करना चाहिए। इसके साथ ही नंद किशोर गुर्जर ने जेजेपी नेता अजय चौटाला और सपा नेता रविदास मेहरोत्रा पर भी निशाना साधा और दावा किया कि देश का युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और भारत तेजी से वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें…मुर्शिदाबाद: भाजपा पंचायत सदस्य दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार







