ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » शाहरुख खान के बांग्लादेशी प्लेयर खरीदने पर आग बबूला हुए योगी के विधायक बोले- ‘भारत की जमीन पर खिलाड़ी खेला तो…’

शाहरुख खान के बांग्लादेशी प्लेयर खरीदने पर आग बबूला हुए योगी के विधायक बोले- ‘भारत की जमीन पर खिलाड़ी खेला तो…’

Shahrukh Khan

Shahrukh Khan: आईपीएल की नीलामी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को खरीदे जाने को लेकर एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की टीम के इस फैसले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। इसी कड़ी में गाजियाबाद से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस निर्णय पर कड़ा विरोध जताया और इसे देश की भावनाओं के खिलाफ बताया।

हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि यह फैसला न केवल दुखद है, बल्कि इससे देशभर में आक्रोश का माहौल बन गया है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार की घटनाओं को देखते हुए, एक ऐसे खिलाड़ी को भारत में खेलने का मौका देना उचित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकार के फैसले देश में धार्मिक और सामाजिक तानाबाना बिगाड़ सकते हैं।

Shahrukh Khan: टीम को दी नंदकिशोर ने चेतावनी

नंदकिशोर गुर्जर ने शाहरुख खान और उनकी टीम को चेतावनी दी कि इस फैसले से भारतीय जनता में असंतोष उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान को देश की भावनाओं को समझना चाहिए। अगर इस खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने की अनुमति दी जाती है, तो यह भारत के लिए एक गलत संदेश होगा। गुर्जर ने आगे कहा, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय, विशेष रूप से हिंदू और महिलाएं, लगातार उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को भारत में खेलने की अनुमति देना, उन घटनाओं को नजरअंदाज करना होगा। यह निर्णय देश की अखंडता और एकता को कमजोर कर सकता है।

बीजेपी विधायक ने शाहरुख खान की टीम के बहिष्कार की अपील भी की और जनता से इस मुद्दे पर जागरूक होने का आग्रह किया। अगर आईपीएल में इस बांग्लादेशी खिलाड़ी को खेलने की अनुमति दी जाती है, तो देशभर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन होंगे। हमें देश की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और ऐसे फैसलों का विरोध करना चाहिए, जो भारतीय समाज को ठेस पहुंचाते हैं।

ये भी पढ़े…  लखीमपुर में यमदूत बने ओवर-हाइट वाहन, प्रशासन की चुप्पी से राहगीरों की जान जोखिम में

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल