Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच एक नया मोड़ आ गया है। झिंझाना निवासी कुख्यात गैंगस्टर फिरोज खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। फिरोज ने न केवल पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं बल्कि एनकाउंटर के डर से आत्महत्या करने तक की चेतावनी दे डाली है।
एक करोड़ में दी मेरे एनकाउंटर की सुपारी
वायरल वीडियो में फिरोज खान भावुक और आक्रोशित नजर आ रहा है। उसने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि एक दूसरे मंडल के डीआईजी स्तर के अधिकारी को उसके एनकाउंटर के लिए एक करोड़ रुपये की सुपारी दी गई है। फिरोज का दावा है कि उसे खत्म करने की साजिश पहले भी रची गई थी लेकिन वे मिशन में नाकाम रहे। फिरोज ने वीडियो में दिखाया है कि उसने कमरे की छत के कुंडे से रस्सी बांधी हुई है और दीवार पर स्टे ऑर्डर की कॉपी व कुछ अधिकारियों के नाम का पर्चा चिपकाया है। उसने चेतावनी दी कि यदि उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदार नामजद अधिकारी होंगे।
Shamli News: अदालती स्टे के बाद भी 30 करोड़ की संपत्ति कुर्क
गैंगस्टर फिरोज का मुख्य आरोप यह है कि उसके पास इलाहाबाद उच्च न्यायालय का गिरफ्तारी पर स्टे (स्थगन आदेश) मौजूद है। इसके बावजूद मात्र सात दिन पहले पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसकी लगभग 30 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया और वहां सरकारी बोर्ड लगा दिए। फिरोज ने आरोप लगाया कि पुलिस स्टाफ कोर्ट के आदेशों को ठेंगे पर रखता है और धमकी देता है कि जब तक कोर्ट-कचहरी देखोगे तब तक दीवार से चिपका देंगे। इस वायरल वीडियो और गंभीर आरोपों पर शामली के पुलिस अधीक्षक (SP) एनपी सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एसपी ने स्पष्ट किया कि यदि फिरोज के पास गिरफ्तारी पर कोई वैध स्थगन आदेश है तो उसे नियमानुसार संबंधित कार्यालय या विवेचक को उपलब्ध कराना चाहिए। वीडियो वायरल करना केवल जनता को भ्रमित करने और सहानुभूति बटोरने का एक तरीका है। अपराधियों के विरुद्ध चल रही कार्रवाई किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगी और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस की कार्रवाई और फिरोज की आत्महत्या वाली धमकी के बाद इलाके में तनावपूर्ण शांति और चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक तरफ जहां पुलिस इसे अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति बता रही है वहीं आरोपी फिरोज इसे कानूनी मर्यादाओं का उल्लंघन बताकर खुद को पीड़ित पेश कर रहा है।
Report By: यश मित्तल
ये भी पढ़े… गाजीपुर में छात्रों से प्रार्थना सभा में पढ़वाया गया कलमा-दुआ, वीडियो सामने आने पर मचा बवाल







