Shashank Mani Targets Rahul: भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मकर संक्रांति संदेश, राहुल गांधी के बयान, तेलंगाना सरकार के प्रस्तावित कानून और पश्चिम बंगाल में एसआईआर को लेकर विपक्ष के रुख पर विस्तार से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत की तुलना चीन से करना पूरी तरह गलत और भ्रामक है।
मकर संक्रांति पत्रों पर बोले- सांस्कृतिक एकता का प्रतीक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों को भेजे गए पत्रों पर प्रतिक्रिया देते हुए शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है, जहां अलग-अलग राज्यों में अलग परंपराएं और त्योहार मनाए जाते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा इन परंपराओं का सम्मान करना उनकी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की सोच को दर्शाता है। यह पहल देश की एकता को मजबूत करती है।
Shashank Mani Targets Rahul: तेलंगाना कानून पर संतुलित रुख
तेलंगाना सरकार द्वारा बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल न करने वाले कर्मचारियों की सैलरी काटने के प्रस्ताव पर भाजपा सांसद ने कहा कि माता-पिता की सेवा भारतीय संस्कृति की आत्मा है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि पारिवारिक मूल्यों को कानूनी दबाव के जरिए लागू करना व्यावहारिक समाधान नहीं है। यह भावना स्वेच्छा से अपनाई जानी चाहिए।
राहुल गांधी के बयान पर तीखा तंज
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत की तुलना चीन से किए जाने पर शशांक मणि त्रिपाठी ने कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि भारत और चीन की तुलना करना सेब और संतरे की तुलना जैसा है। भारत की ताकत उसकी लोकतांत्रिक व्यवस्था, युवाओं की ऊर्जा और तेजी से बढ़ती उद्यमिता है, जबकि चीन का विकास मॉडल बिल्कुल अलग है।
Shashank Mani Targets Rahul: एसआईआर पर विपक्ष पर लगाए साजिश के आरोप
पश्चिम बंगाल में एसआईआर को लेकर ममता बनर्जी और विपक्ष के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश है। एसआईआर उत्तर प्रदेश में भी लागू है और वहां सभी वर्ग इससे संतुष्ट हैं। इसके बावजूद बंगाल में भ्रम फैलाया जा रहा है।
देश को जोड़ने वाली राजनीति की जरूरत
भाजपा सांसद ने कहा कि आज देश को विभाजनकारी बयानबाजी नहीं, बल्कि सकारात्मक और विकासोन्मुख राजनीति की जरूरत है। भारत अपनी सांस्कृतिक विरासत और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ रहा है और इसी राह पर उसे मजबूती से आगे ले जाना चाहिए।
ये भी पढ़े… पोंगल समारोह में पीएम मोदी बोले- ‘तमिल संस्कृति पूरे भारत की साझा विरासत’







