ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » शिल्पा शेट्टी पर बढ़ती मुश्किलें, 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में नया मोड़

शिल्पा शेट्टी पर बढ़ती मुश्किलें, 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में नया मोड़

बॉलीवुड अभिनेत्री Shilpa Shetty और उनके पति Raj Kundra पर लगे 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के आरोपों में अब अदालत में चार्जशीट दाखिल होने वाली है। Shilpa Shetty ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा जताया।
बेस्ट डील टीवी विवाद

Shilpa Shetty Fraud Case: मुंबई, 19 दिसंबर। 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में पुलिस जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने वाली है।

इसी बीच अभिनेत्री ने बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड मामले को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। अपने बयान में उन्होंने भगवद गीता के श्लोक का जिक्र करते हुए अधर्म और न्याय की बात कही है।

Shilpa Shetty Fraud Case: बेस्ट डील टीवी विवाद
Shilpa Shetty Fraud Case

बेस्ट डील टीवी केस में लगे सभी आरोप बेबुनियाद

शिल्पा शेट्टी ने बेस्ट डील टीवी केस (60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी) को लेकर कहा है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

आधिकारिक बयान में अभिनेत्री ने कहा, “इस मामले से मेरा नाम जोड़ने की बेबुनियाद कोशिश से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। कंपनी के साथ मेरा जुड़ाव पूरी तरह से एक नॉन-एग्जीक्यूटिव पद पर था। ऑपरेशंस, फाइनेंस, फैसले लेने या किसी भी तरह की साइनिंग अथॉरिटी में मेरी कोई भूमिका नहीं थी।”

Shilpa Shetty Fraud Case: 20 करोड़ का लोन अब तक नहीं लौटा

उन्होंने आगे कहा कि कई अन्य जानी-मानी हस्तियों की तरह उन्होंने भी होम शॉपिंग चैनल के लिए कुछ प्रोडक्ट्स को केवल पेशेवर तौर पर एंडोर्स किया था। उनके परिवार की ओर से कंपनी को 20 करोड़ रुपये का लोन दिया गया था, जो अब तक वापस नहीं किया गया है।

शिल्पा शेट्टी ने आरोप लगाया कि कुछ शरारती तत्व उन्हें आपराधिक जिम्मेदारी की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे हैं, जो कानूनी रूप से गलत है और कानून के स्थापित सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के निराधार आरोप न केवल तथ्यों को गलत तरीके से पेश करते हैं, बल्कि सार्वजनिक रूप से एक महिला की गरिमा को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

Shilpa Shetty Fraud Case: बेस्ट डील टीवी विवाद
बेस्ट डील टीवी विवाद

शिल्पा शेट्टी: अन्याय का विरोध करना कर्तव्य है

भगवद गीता का श्लोक साझा करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा कि अन्याय का विरोध करना हर व्यक्ति का कर्तव्य होता है और यदि कोई ऐसा नहीं करता, तो वह स्वयं अधर्म के दायरे में आता है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में माननीय बॉम्बे हाई कोर्ट में पहले ही एक याचिका दायर की जा चुकी है और उन्हें न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है।

पैसा वापस न होने पर डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा

बताया जा रहा है कि 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक व्यापारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया था। व्यापारी का आरोप है कि उसने कंपनी को लोन के रूप में 60 करोड़ रुपये दिए थे।

आरोप के मुताबिक, जब पैसा वापस करने की स्थिति नहीं बनी, तो शिल्पा शेट्टी ने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया।

Written By- Yamini Yadav

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल