Home » मनोरंजन » श्रद्धा कपूर देंगी ‘जूटोपिया 2’ में जूडी हॉप्स को आवाज, इवेंट में दिखाई गई फिल्म की झलक

श्रद्धा कपूर देंगी ‘जूटोपिया 2’ में जूडी हॉप्स को आवाज, इवेंट में दिखाई गई फिल्म की झलक

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर का जुड़ना भारतीय दर्शकों के लिए खास तोहफा है। क्योंकि जिस तरह से वह फिल्मों में जीवंत किरदार निभाती हैं, वैसा ही जज्बा अब उनकी आवाज में सुनाई देगा।

भारतीय तड़का

डिज्नी की सुपरहिट एनिमेटेड फिल्म ‘जूटोपिया’ का दूसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है और इस बार इसमें एक खास भारतीय तड़का भी देखने को मिलेगा। फिल्म का हिंदी वर्जन भी रिलीज होगा, जिसमें एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जूडी हॉप्स नाम की बनी पुलिस ऑफिसर को अपनी आवाज देंगी।

भारत में ‘जूटोपिया 2’ 28 नवंबर 2025 को रिलीज होगी, जबकि अमेरिका में दर्शक इसे दो दिन पहले यानी 26 नवंबर को देख सकेंगे। फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी में भी थिएटरों में उतरेगी।

जूडी की एनर्जी

फिल्म के हिंदी वर्जन की लॉन्चिंग के मौके पर श्रद्धा कपूर ने बताया कि उन्हें जूडी हॉप्स का किरदार बहुत करीब लगा। श्रद्धा के मुताबिक, “जूडी हॉप्स समझदार है, हमेशा पॉजिटिव रहती है और कभी हार नहीं मानती। उसका जोश और जिंदादिली मेरे अंदर भी है। वो सिचुएशन के हिसाब से सख्त भी हो सकती है और कोमल भी और यही मुझे सबसे दिलचस्प लगा।” उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर जूडी इंसान होती, तो शायद हम दोनों बहुत अच्छी दोस्त बनतीं।

एनिमेटेड कैरेक्टर को आवाज दे

आसान नहीं

श्रद्धा ने बताया कि किसी एनिमेटेड किरदार को आवाज देना एक बिल्कुल अलग अनुभव था। “ये फिल्मिंग की तरह नहीं होता, जहां आप अपने चेहरे के हावभाव से इमोशन दिखा सकते हैं। यहां तो सब कुछ आवाज से ही करना पड़ता है। जब जूडी गुस्से में होती है, जब वो खुश होती है, या मस्ती में नाचती है, हर मूड में अपनी आवाज को बदलना पड़ता था।”

उन्होंने कहा, “मुझे याद है, बचपन में मैं कार्टून कैरेक्टर्स की नकल किया करती थी। अब एक बनी पुलिस ऑफिसर को आवाज देना कुछ वैसा ही मजेदार एहसास था, बस इस बार असली जिम्मेदारी के साथ।”

इवेंट में दिखाई गई फिल्म की झलक

लॉन्च इवेंट के दौरान मीडिया को फिल्म की कुछ झलकियां भी दिखाई गईं। जैसे ही श्रद्धा की आवाज में जूडी हॉप्स स्क्रीन पर बोली, दर्शकों ने तालियां बजा दीं। एनिमेशन के एक्सप्रेशन और श्रद्धा की एनर्जी ने उस पल को जीवंत बना दिया। लोगों ने कहा कि श्रद्धा की आवाज में जो नटखटपन और आत्मविश्वास है, वो जूडी के किरदार पर बिल्कुल फिट बैठता है।

वॉल्ट डिज्नी की नई पेशकश

‘जूटोपिया 2’ को वॉल्ट डिज्नी एनिमेशन स्टूडियो ने बनाया है और इसे डायरेक्ट किया है जेरेड बुश और बायरन हॉवर्ड ने वही जो पहले पार्ट के भी डायरेक्टर थे।

2016 में आई ‘जूटोपिया’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म ने ऑस्कर भी जीता था और दुनियाभर में 1 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी। अब इसके दूसरे पार्ट से उम्मीदें और भी बड़ी हैं।

Read More: कठुआ में दो पुलिस अफसर बर्खास्त, आतंकियों से कनेक्शन; 120 जगहों पर छापेमारी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल