Shri Guru Granth Sahib: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने माघी मेले के अवसर पर आयोजित राजनीतिक सम्मेलन में कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के लापता 328 स्वरूपों में से 169 स्वरूपों को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सरकार की उपलब्धि नहीं, बल्कि कर्तव्य का पालन है। मान के अनुसार, एसआईटी ने बंगा के पास एक धार्मिक स्थल से ये स्वरूप बरामद किए, जिनमें से 139 का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं मिला।
महिला सहायता योजना का ऐलान
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि पंजाब सरकार आगामी बजट में महिलाओं के लिए एक हजार रुपये मासिक सहायता योजना के लिए प्रावधान करेगी। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने जनता से किए गए अधिकतर वादों को पूरा किया है और आगे भी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
Shri Guru Granth Sahib: विपक्ष पर तीखा हमला
भगवंत मान ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे चुनाव के बाद पंजाब को लूटने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि एक आम परिवार से आने के कारण विपक्ष उन्हें स्वीकार नहीं कर पा रहा। मान ने आरोप लगाया कि सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष लगातार झूठा प्रचार कर रहा है।
विकास कार्यों का दावा
मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब पुलिस को मजबूत करने के लिए 10,000 से अधिक नए पुलिसकर्मियों की भर्ती की जा रही है। राज्य में 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है, दूर-दराज के गांवों तक पेयजल पहुंचाया गया है और 49,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों पर कार्य जारी है। सम्मेलन को पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने भी संबोधित किया और सरकार के कार्यों की सराहना की।
ये भी पढ़ें भोपाल गोमांस मामला, 27 दिन बाद भी थमा नहीं बवाल, सड़कों पर उतरे संगठन







