Shubham Maharaj News: कुर्ला एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध युवा कथावाचक भागवताचार्य श्री कृष्ण शुभम महाराज का दुखद निधन हो गया। यह घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सोमवार सुबह उस समय हुई, जब वे ट्रेन के शौचालय की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि शौचालय का दरवाजा खोलने से पहले ही वे बेसुध होकर दरवाजे के सामने गिर पड़े और इलाज के अभाव में ट्रेन में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
31 वर्ष की उम्र में गया उभरता कथावाचक
भागवताचार्य श्री कृष्ण शुभम महाराज मात्र 31 वर्ष के थे और छत्तीसगढ़ में एक उभरते हुए कथावाचक के रूप में विशेष पहचान बना चुके थे। वे छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के निवासी थे। उनके असामयिक निधन से धार्मिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
Shubham Maharaj News: धार्मिक कार्यक्रम में प्रवचन के लिए जा रहे थे शालीमार
मिली जानकारी के अनुसार, श्री कृष्ण शुभम महाराज 11 जनवरी की शाम करीब 5:50 बजे ट्रेन संख्या 18029 एलटीटी शालीमार–कुर्ला एक्सप्रेस में सवार हुए थे। वे पश्चिम बंगाल के शालीमार में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रवचन देने जा रहे थे। यात्रा के दौरान उनके साथ उनका सेवादार इंद्रजीत तिवारी भी मौजूद था।
राउरकेला पहुंचने पर बिगड़ी तबीयत
सोमवार की सुबह जब ट्रेन राउरकेला स्टेशन के पास पहुंची, तब वे अपने बर्थ से उठकर शौचालय की ओर बढ़े। इसी दौरान शौचालय के दरवाजे के सामने अचानक वे गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्हें सांस लेने में तकलीफ और सीने में तेज दर्द हो रहा था। सेवादार और अन्य यात्रियों ने तत्काल मदद की कोशिश की, लेकिन ट्रेन में चिकित्सकीय सुविधा न होने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
Shubham Maharaj News: इलाज के अभाव में ट्रेन में ही तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रेन में प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी। इलाज में देरी और चिकित्सा सुविधा के अभाव में कथावाचक ने ट्रेन में ही अंतिम सांस ली। रेलवे अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद आगे की औपचारिकताएं पूरी की गईं।
अनुयायियों और श्रद्धालुओं में शोक की लहर
भागवताचार्य श्री कृष्ण शुभम महाराज के निधन की खबर फैलते ही छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में उनके अनुयायियों और श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और इस घटना को बेहद दुखद बता रहे हैं।
ये भी पढ़े…एनसीआर में वायु प्रदूषण पर हाई-लेवल मंथन, भूपेंद्र यादव ने दिल्ली सरकार के एक्शन प्लान की समीक्षा की







