SIR Notice: मुर्शिदाबाद, सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बायरन विश्वास को इस बार SIR हियरिंग नोटिस जारी किया गया है। रविवार को स्थानीय बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) ने उन्हें यह नोटिस सौंपा। नोटिस में विधायक को 24 जनवरी को शमशेरगंज बीडीओ कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
नोटिस मिलते ही जताई नाराज़गी
नोटिस मिलते ही विधायक बायरन विश्वास ने चुनाव आयोग पर नाराज़गी जाहिर की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे न सिर्फ एक जनप्रतिनिधि हैं, बल्कि एक स्थापित व्यवसायी भी हैं। उनके पिता दिवंगत बाबर अली विश्वास क्षेत्र के जाने-माने कारोबारी थे, जिनकी पहचान पूरे राज्य में थी। विधायक का कहना है कि उनके सभी दस्तावेज, पहचान पत्र और रिकॉर्ड पहले से ही प्रशासन के पास मौजूद हैं, इसके बावजूद उन्हें हियरिंग के लिए बुलाया जाना समझ से परे है।
SIR Notice: SIR के नाम पर परेशान करने का दावा
उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग आखिर किस उद्देश्य से इस तरह के नोटिस जारी कर रहा है। विधायक ने कहा कि एक जिम्मेदार व्यवसायी के रूप में वे नियमित रूप से सरकार को कर का भुगतान करते हैं। अब आम नागरिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी हियरिंग नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिससे चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उनका आरोप है कि SIR प्रक्रिया के नाम पर लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।
जनता के साथ खड़े रहने का भरोसा
चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, धुलियान नगरपालिका के वार्ड नंबर 19 के बीएलओ अंकुश कुमार भक्त ने विधायक को यह नोटिस सौंपा है। एक लंबे समय से मतदाता, विधायक और प्रतिष्ठित व्यवसायी को नोटिस मिलने से क्षेत्र में असंतोष का माहौल है। लोगों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि जब एक जनप्रतिनिधि को भी राहत नहीं मिल रही, तो आम नागरिक किससे न्याय की उम्मीद करे।
हालांकि, विधायक बायरन विश्वास ने साफ किया है कि वे हर परिस्थिति में आम जनता के साथ खड़े रहेंगे और लोगों के हितों की लड़ाई जारी रखेंगे।
Report By: Pijush







