Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां एक युवक ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिला मजिस्ट्रेट से अपनी पत्नी के व्यवहार को लेकर बेहद अनोखी शिकायत की है। दरअसल, 4 अक्टूबर को महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव निवासी मेराज नामक युवक ने डीएम अभिषेक आनंद के सामने पेश होकर दावा किया कि उसकी पत्नी नसीमुन रात के समय “नागिन” जैसा व्यवहार करती है, जिससे वह डरा-सहमा रहता है और नींद तक नहीं ले पाता।
झाड़फूंक से भी नहीं निकला समाधान
Sitapur News: मेराज ने अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से अस्वस्थ है और शादी के बाद से ही उसका व्यवहार असामान्य हो गया है। युवक के अनुसार, उसने इस समस्या को लेकर कई बार परिवार व पंचायत स्तर पर प्रयास किए, झाड़फूंक भी करवाई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।मेराज ने ये भी बताया कि उसकी पत्नी रात में नागिन बनकर डराती है और उसे डसती है। प्रार्थना पत्र में यह भी कहा गया है कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान है जो कि अक्सर रात में उसे डराती है जिसकी वजह से वह सो नहीं पा रहा है। मेराज का यह भी आरोप है जब वह रात में जग जाता है तो उसकी पत्नी उसे डस नहीं पाती है जिससे उसकी जान बच जाती है। जिसके बाद अब मेराज ने डीएम से गुहार लगाई कि उसे इस परिस्थिति से राहत दिलाई जाए। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने महमूदाबाद कोतवाली पुलिस को उचित जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मेराज का कहना है कि पत्नी के असामान्य व्यवहार को देखते हुए उसने झाड़-फूंक जैसी पारंपरिक विधियों का सहारा भी लिया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में पंचायत भी हो चुकी है, फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। वहीं, मेराज द्वारा पत्नी के रात में नागिन जैसा व्यवहार करने का दावा किए जाने के बाद यह मामला स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।