ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » वर्दी की मर्यादा तार-तार: सीतापुर में पुलिसकर्मी का गांजा-शराब पीते वीडियो आया सामने

वर्दी की मर्यादा तार-तार: सीतापुर में पुलिसकर्मी का गांजा-शराब पीते वीडियो आया सामने

Sitapur News

Sitapur News: सीतापुर जिले के सकरन थाना क्षेत्र से जुड़ा एक मामला सामने आने के बाद न सिर्फ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, बल्कि समाज में भी कानून-व्यवस्था और जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों के आचरण को लेकर चर्चा तेज हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो वीडियो में एक पुलिसकर्मी को गांजा पीते और दावत के दौरान शराब का सेवन करते हुए देखा गया, जिसने आम लोगों के भरोसे को झकझोर कर रख दिया।

हाल ही में किया गया था पदोन्नति

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो डायल 112 पीआरवी 1814 पर तैनात आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार दुबे का बताया जा रहा है, जिन्हें हाल ही में पदोन्नति के बाद उपनिरीक्षक बनाया गया था। आरोप है कि वह सकरन क्षेत्र के एक स्थान पर नियमित रूप से गांजा पीने जाया करते थे। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

इतना ही नहीं, एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह रात के समय एक दावत में खाकी वर्दी पहनकर शराब पीते नजर आ रहे हैं। नशे की हालत में वर्दी की गरिमा और जिम्मेदारी को भूल जाना समाज में गलत संदेश देने वाला माना जा रहा है। वर्दी में मांस और मदिरा का सेवन करते हुए वीडियो सामने आने के बाद आम लोगों के बीच पुलिस की छवि और नैतिक जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठने लगे।

Sitapur News: पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लिया और पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए। जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी बिसवां को सौंपी गई। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर सोमवार देर रात आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार दुबे को निलंबित कर दिया गया। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि पुलिसकर्मी केवल कानून लागू करने वाले ही नहीं, बल्कि समाज के लिए अनुशासन और नैतिकता का उदाहरण भी होते हैं। वर्दी की मर्यादा और जनता का भरोसा बनाए रखना हर पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी है। फिलहाल विभागीय जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े… मुजफ्फरपुर में छेड़खानी से दहशत: मध्य विद्यालय की छात्राओं ने कैंपस के छात्र पर लगाए गंभीर आरोप

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल