ख़बर का असर

Home » बिहार » निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, सिवान में दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, सिवान में दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने सिवान जिले में बड़ी कार्रवाई की है।

Siwan News: रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने सिवान जिले में बड़ी कार्रवाई की है। सिसवन थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर (एसआई) कन्हैया सिंह को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, एसआई कन्हैया सिंह एक मामले में पीड़ित पक्ष को राहत दिलाने के नाम पर 40,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे। परेशान पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना में दर्ज कराई।

शिकायत की पुष्टि के बाद निगरानी टीम ने पूरी रणनीति के तहत जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार पीड़ित को रिश्वत की राशि के साथ दरोगा के पास भेजा गया। जैसे ही एसआई कन्हैया सिंह ने पैसे स्वीकार किए, पहले से तैनात निगरानी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए निगरानी डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि रिश्वत लेते ही दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उन्हें निगरानी टीम की कस्टडी में लेकर पटना मुख्यालय ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

दरोगा की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस कार्रवाई को निगरानी विभाग की बड़ी सफलता माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि रिश्वतखोरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

फिलहाल निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पूरे मामले की गहन जांच कर रहा है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Report By: Ravi Kumar Gupta

ये भी पढ़ें…बिहार का कार्य सिर्फ मजदूर सप्लाइ, थरूर की टिप्पणी पर राजद सांसद मनोज झा का तीखा वार

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल