Social Media: सोशल मीडिया की चमक-दमक के बीच इंसानियत को झकझोर देने वाला एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय की अचानक अपनी पुरानी स्कूल क्लासमेट से मुलाकात होती है। लेकिन यह मुलाकात मुस्कान या अपनापन नहीं, बल्कि तंज, मजाक और असहजता में बदल जाती है।
Social Media: सालों बाद हुई मुलाकात, लेकिन लहजा चुभने वाला
वीडियो में दिखता है कि लड़का बेहद सादगी और सम्मान के साथ अपनी स्कूल की दोस्त से बातचीत करता है। वहीं लड़की उसके पेशे को लेकर हल्के-फुल्के अंदाज में मजाक उड़ाती नजर आती है। वह इस पल को कैमरे में कैद कर लेती है और बाद में सोशल मीडिया पर साझा कर देती है।
मुस्कान के पीछे छिपा दर्द
हालांकि वीडियो में डिलीवरी ब्वॉय मुस्कुराता हुआ दिखता है, लेकिन उसकी आंखों में झलकता दर्द लोगों का ध्यान खींच लेता है। वह न तो पलटकर जवाब देता है, न ही किसी तरह की बदतमीजी करता है। उसका शांत और गरिमापूर्ण व्यवहार ही इस वीडियो की सबसे बड़ी ताकत बन गया। वीडियो के साथ लिखे कैप्शन ने भी लोगों को भावुक कर दिया, जिसमें कहा गया उसकी आंखों में दर्द है… ऐसा कभी मत करना। वह आज भी अपनी जिंदगी संवारने की कोशिश कर रहा है। उसने हार नहीं मानी है।”
Social Media: सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
वीडियो सामने आते ही कमेंट सेक्शन में लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।किसी ने लिखा, “कम से कम वह मेहनत करके अपनी रोजी कमा रहा है।”एक अन्य यूजर ने कहा, “उसकी स्माइल के पीछे छिपा दर्द सिर्फ वही समझ सकता है जिसने जिम्मेदारियां उठाई हों।”कई लोगों ने लड़की की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी के काम का मजाक उड़ाना सबसे छोटी मानसिकता की निशानी है।
उम्मीद और सम्मान की जीत
हजारों लाइक्स और लाखों व्यूज के बीच इस वीडियो ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है क्या इंसान की कद्र उसके पेशे से तय होनी चाहिए?लोगों ने डिलीवरी ब्वॉय की शालीनता, धैर्य और आत्मसम्मान की जमकर तारीफ की और उम्मीद जताई कि उसकी मेहनत एक दिन जरूर रंग लाएगी।यह वीडियो सिर्फ एक वायरल क्लिप नहीं, बल्कि समाज के उस आईने की तरह है, जहां काम से ज्यादा “स्टेटस” को तौला जाता है। लेकिन इस कहानी में असली जीत उस लड़के की है, जिसने अपमान के जवाब में भी इंसानियत नहीं छोड़ी।
ये भी पढ़े: सड़क किनारे नग्न अवस्था में महिला की लाश, पुलिस जांच में जुटी







