Somnath Festival: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने श्री सोमनाथ ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने मंदिर में दर्शन-पूजन किया और ओंकार मंत्र का जाप भी किया। पीएम मोदी का यह दौरा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर हुआ, जिसे देशभर में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक चेतना के रूप में मनाया जा रहा है।
किन मुख्य बिंदुओं पर हुई चर्चा
श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में मंदिर परिसर के इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन, तीर्थयात्रियों की सुविधाओं में सुधार और सोमनाथ को और अधिक आकर्षक तीर्थस्थल बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि बैठक में श्रद्धालुओं के अनुभव को बेहतर बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया।
Somnath Festival: ओंकार मंत्र जाप और आध्यात्मिक संदेश
पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान ओंकार मंत्र का जाप किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि “ॐ” वेद, उपनिषद और वेदांत का सार है तथा साधना और योग का आधार है। सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान 1000 सेकंड तक ओंकार नाद के सामूहिक उच्चारण में भाग लेकर उन्हें गहरी आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति हुई।
शौर्य यात्रा में लेंगे भाग, जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री रविवार सुबह 9.45 बजे शौर्य यात्रा में भाग लेंगे, जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा में बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली जाती है। इस यात्रा में 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक जुलूस होगा। इसके बाद पीएम मोदी दर्शन-पूजन करेंगे और लगभग 11 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें…गणतंत्र दिवस एयर शो के लिए अनोखी पहल: दिल्ली में चीलों को परोसा जाएगा चिकन







