ख़बर का असर

Home » Uncategorized » Sports News: IND vs NZ ODI Series आकाश चोपड़ा की चयनित टीम ने मचाई हलचल, शमी बाहर तो पंत-सिराज की वापसी

Sports News: IND vs NZ ODI Series आकाश चोपड़ा की चयनित टीम ने मचाई हलचल, शमी बाहर तो पंत-सिराज की वापसी

IND vs NZ ODI Series आकाश चोपड़ा की चयनित टीम ने मचाई हलचल, शमी बाहर तो पंत-सिराज की वापसी

Sports News: भारतीय क्रिकेट टीम साल की पहली वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने जा रही है, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी। तीन मैचों की इस सीरीज के लिए बीसीसीआई जल्द ही आधिकारिक टीम का ऐलान कर सकती है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपनी चुनी हुई भारतीय टीम सामने रखी है, जो चर्चाओं में आ गई है।

Sports News: शुभमन गिल को कप्तानी, रोहित-विराट पर भरोसा बरकरार

आकाश चोपड़ा ने युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को कप्तान बनाकर भविष्य की ओर संकेत दिया है। वहीं, अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम का मजबूत स्तंभ माना गया है। दोनों बल्लेबाज़ हालिया वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आए थे।

Sports News: ऋतुराज गायकवाड़ की एंट्री, श्रेयस अय्यर बाहर!

टीम चयन में सबसे बड़ा फैसला ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल करना रहा। आकाश चोपड़ा के अनुसार, श्रेयस अय्यर को अभी फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिला है, जिस वजह से उनका इस सीरीज में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। ऐसे में गायकवाड़ को मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका मिल सकती है।

विकेटकीपिंग को लेकर बहस: पंत क्यों नहीं?

आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत और केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में चुना है। ईशान किशन और ध्रुव जुरेल को बाहर रखने पर उन्होंने सवाल उठाया और कहा कि यदि पंत को मौका नहीं दिया जाता, तो यह साफ बताया जाना चाहिए कि उनकी गलती क्या है।

Sports News: गेंदबाजी में बदलाव: सिराज लौटे, शमी फिर बाहर

गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है, जो लंबे समय बाद वनडे टीम में नजर आ सकते हैं। हालांकि एक बार फिर मोहम्मद शमी को आकाश चोपड़ा की टीम में जगह नहीं दी गई, जो चयन को लेकर बहस का विषय बन सकता है।

आकाश चोपड़ा की चुनी हुई संभावित भारतीय ODI टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, अक्षर पटेल रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल

ये भी पढ़े: जश्न था शोर, बना खौफ का दौर संगीत के बीच खूनखराबा युवक की पीट-पीटकर हत्या

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल