Sports News: भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक नया सितारा पूरी दुनिया के सामने चमक उठा है। बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव ने सिर्फ 36 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया।
Sports News: लिस्ट-A क्रिकेट के सबसे युवा शतकवीर बने वैभव
इस विस्फोटक पारी के साथ ही वैभव सूर्यवंशी लिस्ट-A क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जहूर इलाही ने 1986 में 15 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी, जो अब तक कायम थी।
Sports News: रांची में खेली गई यादगार पारी, गेंदबाज रहे बेबस
यह मुकाबला रांची के JSCA ओवल ग्राउंड में खेला गया, जहां बिहार प्लेट ग्रुप के मैच में अरुणाचल प्रदेश से भिड़ रहा था। वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और विपक्षी गेंदबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद पर रन लेकर अपना शतक पूरा किया और स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।
84 गेंदों में 190 रन, चौकों-छक्कों की बरसात
वैभव यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपनी पारी को और भी विस्फोटक अंदाज में आगे बढ़ाया और 84 गेंदों में 190 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 15 छक्के निकले। खास बात यह रही कि वैभव इस मैच में बिहार टीम के उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे थे और उन्होंने जिम्मेदारी को शानदार तरीके से निभाया।
Sports News: भारत के सबसे तेज लिस्ट-A शतकों में शामिल हुआ नाम
वैभव की 36 गेंदों में सेंचुरी अब भारतीय लिस्ट-A क्रिकेट की सबसे तेज पारियों में शामिल हो गई है। वह इस मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे केवल अनमोलप्रीत सिंह हैं, जिन्होंने 35 गेंदों में शतक लगाया था। इस सूची में यूसुफ पठान, उर्विल पटेल और अभिषेक शर्मा जैसे दिग्गज नाम भी शामिल हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट क्या होता है?
लिस्ट-A क्रिकेट में घरेलू वनडे मुकाबले खेले जाते हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों स्तर के मैच शामिल होते हैं। भारत में विजय हजारे ट्रॉफी को लिस्ट-A क्रिकेट का सबसे अहम टूर्नामेंट माना जाता है, जहां युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का बड़ा मंच मिलता है।
Sports News: कम उम्र, बड़ा सपना, भविष्य पर टिकी नजरें
महज 14 साल की उम्र में इस तरह का प्रदर्शन वैभव सूर्यवंशी को भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा नाम बना सकता है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वह इसी तरह मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ते रहे, तो आने वाले वर्षों में उनका नाम बड़े मंचों पर सुनाई दे सकता है।
ये भी पढ़े: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बढ़ती हिंसा, जलते घर, उजड़ते परिवार और खौफ का माहौल







