Surat news: गुजरात के सूरत से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। अलथान इलाके में गुरुवार को एक महिला अपने करीब पांच साल के बेटे के साथ एक बहुमंजिला इमारत की 14वीं मंजिल से नीचे गिर गई। इस हादसे में मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
ऊंचाई से गिरने के कारण हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, घटना एक रिहायशी बिल्डिंग में हुई। महिला और बच्चा 14वीं मंजिल से नीचे गिरे, जिससे बच्चे को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। महिला को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Surat news: महिला की पहचान अब तक नहीं
पुलिस अधिकारी बी. आर. रबारी ने बताया कि फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि महिला उस बिल्डिंग की निवासी नहीं थी। पुलिस महिला की पहचान और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
सभी पहलुओं से जांच जारी
Surat news: पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या के प्रयास से जुड़ा हो सकता है, हालांकि अभी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी। घटना के पीछे के कारणों और परिस्थितियों को समझने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस महिला के होश में आने और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें: भारत मलेरिया उन्मूलन के बेहद करीब, ICMR की रिपोर्ट से मिले सकारात्मक संकेत







