Sydney Bondi Beach Terror Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में स्थित बॉन्डी बीच पर रविवार शाम हनुक्का समारोह में शामिल लोगों पर गोलियों की बौछार की गई। यह गोलीबारी दो हमलावरों द्वारा की गई। जैसे ही फायरिंग शुरू हुई, उत्साह से भरे लोगों के बीच भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हमलावरों की गोलीबारी में 16 युवकों की जान चली गई जबकि करीब 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Sydney Bondi Beach Terror Attack: कब हुआ हमला?
यह हमला शाम करीब 6:40 बजे हुआ। चश्मदीदों के अनुसार, दो हमलावर एक वाहन से उतरे और बॉन्डी पवेलियन के पास फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि दोनों हमलावरों ने उत्सव मना रहे लोगों की भीड़ को निशाना बनाया। इनमें से एक हमलावर को मौके पर ही ढेर कर दिया गया, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मोदी/भारत ने इस दुखद समय में जताया साथ
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाकर किए गए भयानक आतंकवादी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूँ। भारत के लोगों की ओर से मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने अपने परिजनों को खो दिया है। दुख की इस घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ खड़े हैं। भारत आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखता है और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है।”
Strongly condemn the ghastly terrorist attack carried out today at Bondi Beach, Australia, targeting people celebrating the first day of the Jewish festival of Hanukkah. On behalf of the people of India, I extend my sincere condolences to the families who lost their loved ones.…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 14, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक ने बिना अपनी जान की परवाह किए आतंकवादी के हाथ से शॉटगन छीन ली और निडरता से उसी पर निशाना साधा। वीडियो में युवक एक कार के पीछे छिपा हुआ दिखाई देता है और धीरे-धीरे बिना आहट किए आतंकवादी को दबोचकर उससे शॉटगन छीन लेता है। इस बहादुर व्यक्ति का नाम अहमद बताया जा रहा है। अहमद द्वारा शॉटगन चिल लेने पर हमलावर मौके से फरारह हो गया।
SYDNEY MASSACRE UPDATE:
THIS MAN IS A HERO!!!!!!!! pic.twitter.com/dcdLtq3KT5— Mossad Commentary (@MOSSADil) December 14, 2025
न्यू साउथ वेल्स पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले दो लोग थे। इनमें से एक की उम्र 50 साल है जो पुलिस की गोली से मारा गया था और दूसरा उसका ही बेटा जिसकी उम्र 24 साल है वह घायल है जिस वजह से उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Written By- Adarsh Kathane
ये भी खबरें पढ़े… नड्डा की जगह नितिन नवीन: कैसे बने भाजपा के सबसे युवा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष







