ख़बर का असर

Home » अंतर्राष्ट्रीय » जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 6 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 6 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

सीरिया के होम्स शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस हमले में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते अमेरिका ने सीरिया में ISIS के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। यह कार्रवाई 2 अमेरिकी सैनिकों और एक ट्रांसलेटर की हत्या के जवाब में की गई थी।

Syria news: सीरिया के होम्स शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस हमले में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। सरकारी समाचार एजेंसी सना के अनुसार, यह हमला होम्स प्रांत के वादी अल-दहब इलाके में स्थित इमाम अली बिन अबी तालिब मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया। धमाका ठीक उसी समय हुआ जब मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी।

दहशत में लोग, घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाया गया

घटना के बाद सामने आए वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद मस्जिद में अफरा-तफरी मच गई। लोग घबराकर मस्जिद से बाहर भागते नजर आए। कई घायलों को स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया, जबकि कुछ लोगों को चादरों में लपेटकर रेस्क्यू किया गया।

Syria news: मस्जिद की दीवार में बना गड्ढा

बताया जा रहा है कि धमाका मस्जिद के मुख्य नमाज हॉल के एक कोने में हुआ। विस्फोट के कारण दीवार में गड्ढा बन गया और पूरा इलाका बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फुटेज में नमाज की दरियां फटी हुई, किताबें बिखरी हुई और मलबा पूरे फर्श पर फैला नजर आया। आशंका जताई जा रही है कि यह हमला या तो किसी आत्मघाती हमलावर ने किया या फिर मस्जिद में पहले से विस्फोटक लगाया गया था।

Syria news: इलाके की घेराबंदी, जांच शुरू

हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका

होम्स शहर में अलावाइट, ईसाई और सुन्नी मुस्लिम समुदाय की मिश्रित आबादी रहती है। यह हमला एक अलावाइट (नुसैरी) मस्जिद पर हुआ है, जिससे देश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच, सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) की गतिविधियों में हाल के दिनों में इजाफा देखा गया है। सरकार की सेना ने हाल ही में अलेप्पो के पास एक ऑपरेशन के दौरान ISIS के 3 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

अमेरिका की बमबारी के बाद बढ़ा तनाव

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते अमेरिका ने सीरिया में ISIS के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। यह कार्रवाई 2 अमेरिकी सैनिकों और एक ट्रांसलेटर की हत्या के जवाब में की गई थी। वहीं नवंबर में सीरिया ने वैश्विक ISIS विरोधी गठबंधन में शामिल होने का ऐलान भी किया था।

 

यह भी पढ़ें: स्कूल परिसर में 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल