ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » Tamil Actor Abhinay: तमिल अभिनेता अभिनय किंगर का निधन, फैंस में शोक की लहर

Tamil Actor Abhinay: तमिल अभिनेता अभिनय किंगर का निधन, फैंस में शोक की लहर

तमिल अभिनेता अभिनय किंगर का निधन

Tamil actor Abhinay Kinger: जगह बनाने वाले फेमस तमिल अभिनेता अभिनय किंगर ने आज 10 नवंबर को दुनिया से अलविदा कह दिया है। आपको बता दें, अभिनय किंगर को असली पहचा 2002 में आई फिल्म थुल्लुवधो इलमई’ से मिली थी। सिर्फ 44 वर्ष की आयु में अभिनय किंगर का निधन हो गया। दरअसल, वे बीते काफी समय से बीमार थे और दिन व दिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। काफी सालों से बीमार होने की वजह से वह आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे थे। जिसके चलते उन्होंने लोगों से आर्थिक रूप से मदद करने की अपील भी की थी।

Tamil Actor Abhinay का निधन
Tamil Actor Abhinay का निधन

Tamil Actor Abhinay: थुल्लुवधो इलमई’ से मिली पहचान

Tamil actor Abhinay Kinger: इस समय चेन्नई में उनके पार्थिक शरीर को रखा गया है। और अभिनय किंगर के अंतिम संस्कार की पूरी जिम्मेदारी नदिगर संगम के प्रतिनिधियों को दी है। बता दें, कुछ समय पर अभिनय किंगर ने स्वयं एक सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो में उनकी बिगड़ती तबियत की जानकारी दी थी। इस वीडियो को साफ देखा जा सकता था कि उनका वजन बीमारी के चलते कितना कम हो गया है और हालत कितनी खराब है। इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि “मुझे नहीं मालूम कि मैं कितने समय तक जिंदा रह पाऊंगा या नहीं। डॉक्टरों ने कहा है कि मेरे पास केवल डेढ़ साल का समय है।”

Tamil Actor Abhinay का निधन
Tamil Actor Abhinay का निधन

Tamil Actor Abhinay की कहानी

Tamil actor Abhinay Kinger: अभिनय किंगर ने धनुष के साथ अपने करियर की शुरुआत डेब्यू फिल्म ‘थुल्लुवधो इलमई’ से की थी। जिसके बाद उन्हें लगातार काम मिलता रहा और साउथ की अलग-अलग फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया। अभिनय ने कई फिल्मों में साथ विज्ञापनों और वॉयस ओवर, डबिंग प्रोजेक्ट्स में भी काम किया।

लोगों से मांगी थी आर्थिक सहायता

Tamil actor Abhinay Kinger: गंभीर बीमारी के चलते उन्हें काम छोड़ना पड़ा। महंगी दवाइयां और इलाज के खर्चों के लिए उन्होंने अपने फैंस और इंडस्ट्री के लोगों से मदद करने की गुजारिश की। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो कॉमेडियन केपीवाई बाला द्वारा 1 लाख और धनुष द्वारा 5 लाख की आर्थिक मदद दी गई।

Read More: Shehnaaz Gill: हीरोइन बनने के लिए परिवार से की बगावत, नेशनल सेंसेशन बनी शहनाज

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल