Teacher Suicide: सिलीगुड़ी के सिवक क्षेत्र में स्थित कोरोनेशन ब्रिज से कूदकर जान देने वाले व्यक्ति की पहचान सामने आ गई है। मृतक का नाम श्रवण कुमार काहार है, जो सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 1 के निवासी थे। पेशे से वे शिक्षक थे और इसके साथ ही बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे।
पुल से कूदने के बाद अस्पताल में हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम को श्रवण कुमार काहार ने कर्सियांग अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले कोरोनेशन ब्रिज से नीचे छलांग लगा दी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से उन्हें गंभीर हालत में बचाया गया और सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही देर रात सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और वार्ड नंबर 1 के काउंसिलर संजय पाठक उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे। शिक्षक की मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और लोग स्तब्ध रह गए।
Teacher Suicide: इलाके में शोक, प्रशासनिक दबाव पर उठे सवाल
घटना को लेकर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लंबे समय से एसआईआर (SIR) से जुड़े कार्यों को लेकर बीएलओ पर अत्यधिक मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। इसी दबाव के चलते कई लोग तनाव में आकर आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं। मेयर का आरोप है कि इसी मानसिक बोझ के कारण श्रवण कुमार काहार ने यह कदम उठाया।
यह मामला प्रशासनिक जिम्मेदारियों के दबाव और कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कई सवाल खड़े करता है। फिलहाल इस घटना से शिक्षक समुदाय और स्थानीय लोगों में गहरा दुख और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है।
Report By: Pijush







